GHKKPM 5 Twist: घरवाली-बाहरवाली के बीच पिसेगा ईशान, भोसले परिवार बना सवि की जान का दुश्मन

Priyanka Jha

Jan 30, 2024

गुम है किसी के प्यार में अपकमिंग ट्विस्ट

गुम है किसी के प्यार में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। शो में सवि, ईशान और रीवा की जिंदगी एक- दूसरे से जुड़ने वाली हैं।

Credit: instagram

ईशान को होने लगी सवि की फिक्र

ईशान सवि को अपनी पत्नी मानता है। वो अपने घरवालों से भी इस शादी को एक्सेप्ट करने के लिए कहता है।

Credit: instagram

Anupama Twist

निशीकांत ने भेजे गुंडे

भोसले परिवार सवि को ईशान की जिंदगी से दूर करना चाहता है। इस प्लान में अक्का साहिब, निशीकांत और राव साहेब शामिल होते है।

Credit: instagram

सवि होगी किडनैप

सवि को गुंडे किडनैप कर लेते हैं। क्या भोसले परिवार की ये चाल होगी कामयाबी।

Credit: instagram

ईशान लाएगा सवि को घर

ईशान को बचाते हुए सवि को लगेगी गोली। ईशान घायल सवि को भोसले परिवार में लेकर आता है।

Credit: instagram

ईशान बचाएगा सवि की जान

ईशान सवि को बचाने के लिए जंगल में पहुंच जाता है। क्या समय रहते ईशान बचा पाएगा सवि की जान?

Credit: instagram

रीवा करेगी भोसले परिवार में एंट्री

रीवा फैसला करती हैं कि वो ईशान और सवि के साथ भोसले परिवार में रहेगी।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Anupamaa 7 Mega Twist: अनुपमा को खून के आंसू रुलाएगी आध्या, चालबाजी पर उतरेगी किंजल

ऐसी और स्टोरीज देखें