Jan 30, 2024

Anupamaa 7 Mega Twist: अनुपमा को खून के आंसू रुलाएगी आध्या, चालबाजी पर उतरेगी किंजल

ashna malik

यशदीप बनेगा अनुपमा का सहारा

अनुपमा में देखने को मिलेगा कि अनुज से मिलने के बाद वह रोने लगती है। लेकिन यशदीप उसका सहारा बनता है और जिंदगी में आगे बढ़ने की सलाह देता है।

Credit: instagram

अनुपमा को जाल में फंसाएगा वनराज

वनराज को घर बेचने के लिए अनुपमा के भी हस्ताक्षर चाहिए होंगे। ऐसे में वह अनुपमा को फंसाने की कोशिश करेगा।

Credit: instagram

सालों बाद बेबली से मिलेगी अनुपमा

आध्या यानी छोटी अनु अनुपमा के रेस्त्रां पहुंच जाएगी और वहां उसे अनुज से दूर रहने के लिए कहेगी। उसकी बातों से वह समझ जाएगी कि वह छोटी अनु है और उसे गले लगाने की कोशिश करेगी।

Credit: instagram

अनुपमा को धक्का देगी आध्या

अनुपमा को पास देख आध्या उसे जोरदार धक्का मारेगी और कहेगी कि मैं तुमसे नफरत करती हूं। उसकी बातें सुन अनुपमा फूट-फूटकर रोएगी।

Credit: instagram

बेटी के कारण अनुपमा से दूर होगा अनुज

'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि बेटी आध्या की खुशी की खातिर अनुज अनुपमा से दूरी बना लेगा और श्रुति संग शादी करने के लिए भी तैयार होगा।

Credit: instagram

चालबाजी पर उतरेगी किंजल

किंजल अपने फायदे के लिए अनुपमा को अपने घर बसाने की कोशिश करेगी। वह उसके लिए चालबाजी पर भी उतरेगी।

Credit: instagram

अनुपमा को अपने घर रोकने के लिए किंजल परी का सहारा लेगी। लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा उसकी बातों में आती है या नहीं।

Credit: instagram

मुनव्वर ने बेटे संग मनाया जन्मदिन

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुल्हन बनने के लिए बेकरार हैं ये हसीनाएं, हर पल मांगती है शादी की दुआ

ऐसी और स्टोरीज देखें