​​GHKKPM 5 Twist: अक्का साहिब करवाएगी सवि की पढ़ाई-लिखाई बंद, सास-बहू में छिड़ेगी जंग​

प्रियंका झा

Feb 3, 2024

गुम है किसी के प्यार में महा ट्विस्ट

गुम है किसी के प्यार में जबरदस्त ट्रैक आने वाला है। ईशान सवि को अपने घर लेकर आ गया है।

Credit: instagram

भोसले परिवार में रहेगी रीवा

रीवा अपना घर छोड़कर भोसले परिवार में रहने का फैसला करती हैं। वो कहती हैं कि ईशान को छोड़ नहीं सकती हैं।

Credit: instagram

bigg boss 17

सवि जाएगी कॉलेज

सवि शादी के बाद कॉलेज जाती हैं। वहां पर बच्चे उसे परेशान करते हैं। कॉलेज के कुछ बच्चे उस पर टमाटर फेकते हैं।

Credit: instagram

अक्का साहिब ने बंद किया सवि का कॉलेज

अक्का साहिब सवि से कहती हैं कि तुम कॉलेज नहीं जाओगी। तुम इस घर से बाहर निकलोगी। सवि कहती हैं वो अपना सपना नहीं छोड़ सकती हैं।

Credit: instagram

ईशान जाएगा परिवार के खिलाफ

ईशान सवि का साथ देते है। वो सबसे कहता है कि सवि अपनी पढ़ाई करेगी और आईएस बनेगी।

Credit: instagram

रीवा देगी ईशान का साथ

रीवा ईशान से कहती हैं कि वो उसके हर फैसले में उसका साथ देगी। भले ही वो दोनों अब साथ नहीं है।

Credit: instagram

ईशान-सवि में बढ़ेंगी नजदीकियां

सवि ईशान से नाराज है कि ईशान के एक फैसले ने तीन जिंदगी को बर्बाद कर दिया। क्या ईशान सवि की नाराजगी को दूर कर पाएगा।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फेम के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं ये स्टार्स, आत्मसम्मान को भी दिया बेच

ऐसी और स्टोरीज देखें