प्रियंका झा
Feb 3, 2024
गुम है किसी के प्यार में जबरदस्त ट्रैक आने वाला है। ईशान सवि को अपने घर लेकर आ गया है।
Credit: instagram
रीवा अपना घर छोड़कर भोसले परिवार में रहने का फैसला करती हैं। वो कहती हैं कि ईशान को छोड़ नहीं सकती हैं।
Credit: instagram
सवि शादी के बाद कॉलेज जाती हैं। वहां पर बच्चे उसे परेशान करते हैं। कॉलेज के कुछ बच्चे उस पर टमाटर फेकते हैं।
Credit: instagram
अक्का साहिब सवि से कहती हैं कि तुम कॉलेज नहीं जाओगी। तुम इस घर से बाहर निकलोगी। सवि कहती हैं वो अपना सपना नहीं छोड़ सकती हैं।
Credit: instagram
ईशान सवि का साथ देते है। वो सबसे कहता है कि सवि अपनी पढ़ाई करेगी और आईएस बनेगी।
Credit: instagram
रीवा ईशान से कहती हैं कि वो उसके हर फैसले में उसका साथ देगी। भले ही वो दोनों अब साथ नहीं है।
Credit: instagram
सवि ईशान से नाराज है कि ईशान के एक फैसले ने तीन जिंदगी को बर्बाद कर दिया। क्या ईशान सवि की नाराजगी को दूर कर पाएगा।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स