Sep 5, 2023
Khushboo Dograसवि पुलिस को भोसले निवास पहुंचकर फाइल देगी और परिवार को ईशा के हत्यारों का दोषी ठहाएगी।
Credit: Instagram
पुलिस राव साहेब को अरेस्ट करेगी, लेकिन ऐसा देख ईशान सारा इल्जाम अपने उपर ले लेगा।
Credit: Instagram
जैसे ही पुलिस वाले ईशान को जेल में लेकर जाएंगे तभी यशवंत उनको धमकी देगा।
Credit: Instagram
ऑपरेशन होने के बाद ईशा की हालत और भी बिगड़ जाएगी।
Credit: Instagram
पुलिस इंस्टिट्यूट पहुंच कर बच्चों से पूछताछ करती है और हमलावरों का स्केच बनवाती है।
Credit: Instagram
सवि और सबूत इकठ्ठा करने के लिए चुपके से भोसले निवास घूस जाती है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स