शाहरुख की इन फिल्मों ने कभी नहीं देखी सिनेमाघरों की शक्ल, मेकर्स के डूब गए थे करोड़ों रुपये

Lalit Kumar

Sep 5, 2023

एक्सट्रीम सिटी (Xtreme City)

शाहरुख खान इस फिल्म में हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो के साथ दिखाई देने वाले थे। ये फिल्म भी बीच में ही लटक गई थी।

Credit: Instagram

राष्क (Raashq)

इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ लीड रोल में ऐश्वर्या राय और जूही चावला दिखाई देने वाली थीं। हालांकि ये भी निर्माताओं ने बीच में ही बंद कर दी।

Credit: Instagram

अहमक (Ahamaq)

साल 1991 में आई शाहरुख खान की ये फिल्म 2015 में मुंबई फिल्म फेस्टिवल मामी में रिलीज हुई थी लेकिन ये सिनेमाघरों में कभी रिलीज नहीं हुई।

Credit: Instagram

शिखर (Shikhar)

'शिखर' बनाने के लिए मेकर्स काफी उत्साहित थे लेकिन शाहरुख खान स्टारर कभी सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाई।

Credit: Instagram

किसी से दिल लगा कर तो देखो (Kisi Se Dil Laga Kar Toh Dekho)

शाहरुख खान की 'किसी से दिल लगा कर तो देखो' का निर्देशन कल्पतरु करने वाले थे। ये फिल्म भी कभी रिलीज नहीं हुई।

Credit: Instagram

कूची कूची होता है (Koochie Koochie Hota Hai)

शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर 'कुछ कुछ होता है' का एनिमेटेड वर्जन 'कूची कूची होता है' भी किसी वजह से बंद हो गई थी।

Credit: Instagram

जवान (Jawan)

शाहरुख खान जल्द ही फिल्म 'जवान' में दिखाई देंगे। ये फिल्म 7 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में पहुंचेगी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अपने EX को देखते ही इन सितारों के फूल जाते हैं हाथ पांव, नाम से भी है एलर्जी​

ऐसी और स्टोरीज देखें