GHKKPM Spoiler: ईशान के सीने पर मूंग दलेगी रीवा, आजूबा को सस्ते अस्पताल ले जाएगी सवि
ashna malik
भोसले इंस्टीट्यूट में एंट्री लेगी रीवा
लाख पाबंदियों के बाद भी सवि के कारण रीवा को भोसले इंस्टीट्यूट में एंट्री मिल जाती है और वह प्रोफेसर बनने के लिए वहां अप्लाई भी कर देती है।
Credit: instagram
सवि के कारण हरे होंगे ईशान के जख्म
ईशान रीवा को ये सब करने से रोकने की कोशिश करता है। लेकिन सवि उसकी सारी कोशिशों पर पानी फेर देती है, जिससे उसका पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।
Credit: instagram
सवि पर फूटेगा ईशान गुस्सा
ईशान गुस्से में फोन करके सवि को बुलाता है। यहां तक कि वह एक कमरे में जाकर अपना गुस्सा भी निकालने की कोशिश करता है। तभी वहां पर सवि आ जाती है।
Credit: instagram
आजूबा को सस्ते अस्पताल ले जाएगी सवि
सवि पैसों के चक्कर में अपने आजूबा को सस्ते अस्पताल ले जाती है, जहां बाकियों को देखकर बड़ी आजी हैरान रह जाती हैं। वह निनाद के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न करने की चेतावनी देती हैं।
Credit: instagram
दर दर भटकेगा ईशान
रीवा और सवि की हरकतों के कारण ईशान दर-दर भटकने पर मजबूर हो जाता है। वह एक जगह बैठकर आंसू बहाता है और कहता है कि मेरी जिंदगी में सबने तूफान क्यों मचाया हुआ है।
Credit: instagram
रीवा को ईशान से दूर रखेगी ईशा
ईशा, ईशान के पिता के साथ यह तय करती है कि रीवा को कैसे ईशान से दूर रखा जाए। हालांकि शांतनु उसे बताता है कि कोई भी रीवा को अच्छे नंबर नहीं देगा, जिससे उसका दूर रहना तय है।
Credit: instagram
समिरुद्ध एक बार फिर से सवि की जिंदगी में कदम रखेगा। वह उसके पूरे परिवार को बंधक बनाएगा और उससे जबरदस्ती शादी करने की कोशिश करेगा।