Apr 10, 2024

​GHKKPM Twist: चिन्मय की अक्कल ठिकाने लगाएगी सवी, जीतेगी ईशान-अक्का साहेब का दिल​

Khushboo Dogra

चिन्मय की हुई एंट्री

शो में अक्का साहेब और राव साहब का बेटा चिन्मय की एंट्री हो चुकी है। साथ ही इस किरदार को आनंद आयुष निभा रहे हैं।

Credit: Instagram

शिखा मिलने पहुंची चिन्मय से

शिखा घर के सभी सदस्यों से चोरी छुपे मिलने पति चिन्मय से पहुंचती है, लेकिन वह उससे काफी खौफ खा रही होती है।

Credit: Instagram

चिन्मय की होगी भोसले परिवार में एंट्री

जल्द ही चिन्मय की एंट्री भोसले निवास में होने वाली है, साथ ही घर में काफी हंगामा होने वाला है।

Credit: Instagram

चिन्मय को सुधारेगी सवी

रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले एपिसोड में सवी चिन्मय को सुधारेगी साथ ही काफी नोक झोंक भी होगी।

Credit: Instagram

अक्का साहेब का दिल जीतेगी सवी

सवी राव साहेब और चिन्मय के रिश्ते ठीक कर देगी, जिसकी वजह से सुरेखा उसको अपनी बहु मान ली है।

Credit: Instagram

सवी को हुआ ईशान से प्यार

सवी ईशान से प्यार करने लगेगी और उसे अपनी फीलिंगस बताएगी, लेकिन रीवा बीच में आ जाएगी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: YRKKH 10 April: मसूरी में बढ़ी अरमान-अभिरा की नजदीकी, रूही की चोरी पकड़ेंगी चाचीसा

ऐसी और स्टोरीज देखें