Apr 10, 2024
शो में अक्का साहेब और राव साहब का बेटा चिन्मय की एंट्री हो चुकी है। साथ ही इस किरदार को आनंद आयुष निभा रहे हैं।
Credit: Instagram
शिखा घर के सभी सदस्यों से चोरी छुपे मिलने पति चिन्मय से पहुंचती है, लेकिन वह उससे काफी खौफ खा रही होती है।
जल्द ही चिन्मय की एंट्री भोसले निवास में होने वाली है, साथ ही घर में काफी हंगामा होने वाला है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले एपिसोड में सवी चिन्मय को सुधारेगी साथ ही काफी नोक झोंक भी होगी।
सवी राव साहेब और चिन्मय के रिश्ते ठीक कर देगी, जिसकी वजह से सुरेखा उसको अपनी बहु मान ली है।
सवी ईशान से प्यार करने लगेगी और उसे अपनी फीलिंगस बताएगी, लेकिन रीवा बीच में आ जाएगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स