YRKKH 10 April: मसूरी में बढ़ी अरमान-अभिरा की नजदीकी, रूही की चोरी पकड़ेंगी चाचीसा

ashna malik

Apr 10, 2024

अभिरा का घर बचाएगा अरमान

​अभिरा अपना घर बचाने के लिए बुलडोजर के सामने खड़ी हो जाती है। तभी वहां उसे बचाने के लिए अरमान पहुंच जाता है।​

Credit: instagram

अरमान से दिल की बात कहेगी अभिरा

​अरमान को अपने सामने देख अभिरा उसके गले लग जाती है। वह उससे दिल की बात कहने की कोशिश करती है, लेकिन तभी घर से फोन आ जाता है।​

Credit: instagram

अभिरा से तलाक की बात कहेगा अरमान

​अभिरा एक पेपर लेकर आती है और अरमान को उसपर साइन करने के लिए कहती है। तभी अरमान बोल पड़ता है कि तुम्हें मुझे तलाक देने की बहुत जल्दी है। इसपर अभिरा का मुंह उतर जाता है।​

Credit: instagram

मसूरी में बढ़ेगी अरमान-अभिरा की नजदीकी

​अभिरा जिद्द करती है कि रिजॉर्ट बनने का खर्चा वह उठाएगी। लेकिन अरमान इस चीज के लिए राजी नहीं होता। तभी अभिरा के ऊपर फ्लावर पॉट गिरने वाला होता है। उसे बचाने के लिए अरमान अभिरा को अपनी ओर खींचता है। लेकिन दोनों साथ में ही जमीन पर गिर पड़ते हैं।​

Credit: instagram

रूही को लगेगा झटका

​रूही अरमान से पूछती है कि वह वापिस कब आ रहा है। लेकिन अरमान बताता है कि वह कुछ दिन अभिरा के साथ मसूरी में रुकेगा। इस बात से रूही को झटका लगता है।​

Credit: instagram

चाचीसा पकड़ेंगी रूही की चोरी

​अरमान और अभिरा के साथ रुकने की खबर सुन रूही के हाथ से मिठाई गिर जाती है। ऐसे में चाची सा रूही को भांपने की कोशिश करती हैं। वह जानबूझकर कहती हैं कि 'कब दुख में मिले दो साथी हमेशा के लिए सुख-दुख के साथी बन जाते हैं, पता ही नहीं चलता।'​

Credit: instagram

दादीसा की बातें बढ़ाएंगी रूही की बेचैनी

​रूही मन ही मन सोचती है कि वह जिससे प्यार करती है, वो उससे दूर हो जाता है। तभी दादीसा अपनी प्रेम कहानी सुनाते हुए कहती हैं कि मसूरी की हवा में प्यार है। इस बात से रूही की बेचैनी और बढ़ जाती है।​

Credit: instagram

Ormax TRP: अरमान-अभिरा के रोमांस ने बढ़ाई TRP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पहले दिन अक्षय कुमार की इन 10 फिल्मों ने गाड़े झंडे, अब BMCM से मारेंगे लंबी छलांग

ऐसी और स्टोरीज देखें