May 25, 2023

BY: प्रियंका झा

​GHKKPM:सत्या विराट समेत इन 8 कलाकारों ने छोड़ा गुम है का साथ, फैंस को लगा झटका

गुम है किसी के प्यार में

गुम है किसी के प्यार में मेकर्स 20 साल का लीप लाने वाले हैं जिसकी वजह से शो के किरदारों ने इस शो को अलविदा कहने का फैसला ले लिया है।

Credit: instagram

सई

सई ने इस शो को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस ने इस बात को कंफर्म कर दिया है।

Credit: instagram

प्रिया अहूजा

प्रिया अहूजा शो में सत्या की बहन का किरदार निभा रही हैं। एक्ट्रेस लीप के बाद शो में नजर नहीं आएंगी।

Credit: instagram

अंबा

सत्या की मांं अंबा भी लीप के बाद इस शो को अलविदा कह देंगी।

Credit: instagram

सत्या

मेकर्स सत्या का किरदार खत्म कर देंगे। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात को कंफर्म कर दिया है।

Credit: instagram

विराट

विराट लीप के बाद इस शो को छोड़े देंगे। वो स्क्रीन पर बूढ़े पिता का किरदार नहीं निभाना चाहते हैं।

Credit: instagram

विनायक

लीप के बाद मेकर्स विनायक का किरदार खत्म कर देंगे।

Credit: instagram

सवि

मेकर्स सवि का किरदार भी खत्म करने वाले हैं। लीप के बाद बड़ी सवि की कहानी को दिखाया जाएगा।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: TV के इन 7 शोज पर लगा कुछ ही महीनों में ताला, मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान

ऐसी और स्टोरीज देखें