​TV के इन 7 शोज पर लगा कुछ ही महीनों में ताला, मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान

प्रियंका झा

May 25, 2023

तेरे इश्क में घायल

तेरे इश्क में घायल शो अगले महीने बंद होने वाला है। मेकर्स और एक्टर्स ने इस शो के ऑफएयर होने की खबर को कंफर्म कर दिया है।

Credit: instagram

प्यार के सात वचन धर्मपत्नी

फहमान खान का शो प्यार के सात वचन धर्मपत्नी जल्द बंद होने वाला है। इस शो को ऑन एयर हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए है।

Credit: instagram

बड़े अच्छे लगते हैं 2

नीति ट्रेलर का शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 कुछ ही महीनों में बंद हो गया।

Credit: instagram

रज्जों

स्टार प्लस का शो रज्जों ऑन एयर होने के कुछ ही महीनों बाद बंद हो गया था।

Credit: instagram

​मोलक्की रिश्तों की अग्निपरिक्षा

कलर्स टीवी का शो मोलक्की रिश्तों की अग्निपरिक्षा ऑन एयर होने कुछ महीनों बाद ही बंद हो गया था।

Credit: instagram

बेकाबू

शालीन भनोट का शो बेकाबू जल्द ऑफ एयर होने वाला है। मेकर्स ने अभी तक इस बात को कंफर्म नहीं किया है।

Credit: instagram

गुम है किसी के प्यार में

गुम है किसी के प्यार में बंद नहीं हो रहा है। लेकिन मेकर्स नई स्टार कास्ट और रिफ्रेशिंग कहानी के साथ शो को आगे बढ़ाएंगे।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: धमाकेदार डेब्यू के बावजूद बेरोजगार हैं ये सितारे, लगा रहे मेकर्स के चक्कर

ऐसी और स्टोरीज देखें