प्रियंका झा
Mar 25, 2023
लीगल केस को लेकर पाखी और विराट के बीच झगड़ा होगा। वो पाखी को कहता है कि सई की कोई गलती नहीं है। तुम्हारी जान बचाने के लिए गर्भाशय निकाला था।
Credit: social-media
पाखी ने सई के खिलाफ नोटिस जारी किया है। पाखी की ये चाल उसी पर उल्टी पड़ जाती है और पूरा घर सई को सपोर्ट करता है।
Credit: social-media
पाखी के केस की वजह से सई की नौकरी दांव पर लगी। सई डॉक्टर सत्या से मदद मांगती है। इस केस की वजह से दोनों में हो जाएगी दोस्त। सई को भी सत्या के साथ समय बिताना अच्छा लगने लगेगा।
Credit: social-media
शो के अपकमिंग एपिसोड में सत्या और सई के बीच दोस्ती हो जाएगी। पाखी की वजह से दोनों एक- दूसरे के करीब आ जाएंगे।
Credit: social-media
सत्या की मां को सई बेहद पसंद है। वो चाहती है कि सत्या और सई की शादी हो जाए। इतना ही नहीं वो सत्या को समझाएंगी की जिंदगी में आगे बढ़ो।
Credit: social-media
शो में जल्द डॉक्टर सत्या का अतीत सामने वाला है। सत्या का एक दर्द भरा अतीत है जिसे जानने के बाद दर्शक हैरान रहे जाएंगे।
Credit: social-media
भवानी देवी सई और सत्या को एक - दूसरे का हाथ थामे देखेगी। वो सई और सत्या के रिश्ते पर सवाल उठाती है।
Credit: social-media
विराट सई से अपनी दिल की बात कहता है। सई कहती हैं कि मैं किसी का घर नहीं तोड़ना चाहती हूं। मैं बस यहां अपने बेटे विनायक के लिए आई हूं।
Credit: social-media
शो के अपकमिंग एपिसोड में सई और सत्या का रिश्ता उतार- चढ़ाव से भरा होगा। सई फैसला लेगी कि वो सत्या से शादी करेगी।
Credit: social-media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स