Mar 25, 2023
निया शर्मा के भी हिट सीरियल जमाई राजा छोड़ने का कारण यही थी कि उनको आगे मां का रोल निभाना था।
Credit: Instagram
टीवी की खूबसूरत अदाकारा दृष्टि धामी को सीरियल सिलसिला बदलते रिश्तों का में मां का रोल मिला था। लेकिन एक्ट्रेस ने लीप के साथ ही शो छोड़ दिया था।
Credit: Instagram
इश्कबाज वहीं टीवी सीरियल है जिससे सुरभि चांदना को रातोंरात पॉपुलैरिटी मिली। हालांकि ट्रैक कि डिमांड के मुताबिक उनको मां का रोल करना था लेकिन सुरभि इतनी कम उम्र में मां का रोल नहीं निभाना चाहती थीं।
Credit: Instagram
टीवी सीरियल दिल तो हैप्पी है जी में जैस्मिन भसीन को भी मां का रोल करने का ऑफर मिला था। एक्ट्रेस ने ट्रैक शुरू होने से पहले ही अपना पैकअप कर लिया था।
Credit: Instagram
कई हिट टीवी शोज में नजर आ चुकीं तोरल रासपुत्रा ने तो बहुत से शोज मां के रोल की वजह से ही छोड़े हैं। वो साफ-साफ मेकर्स के कह चुकी हैं कि उनको मां का रोल नहीं करना है।
Credit: Instagram
ये रिश्ता क्या कहलाता है को पारुल चौहान ने तब अलविदा कह दिया था जब उन्हें शो में दादी मां का रोल निभाना था।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!
Find out More