Mar 25, 2023

मां का निभाना था रोल, चुटकियों में 6 हसीनाओं ने TV शो को मारी लात

Medha Chawla

निया शर्मा

निया शर्मा के भी हिट सीरियल जमाई राजा छोड़ने का कारण यही थी कि उनको आगे मां का रोल निभाना था।

Credit: Instagram

दृष्टि धामी

टीवी की खूबसूरत अदाकारा दृष्टि धामी को सीरियल सिलसिला बदलते रिश्तों का में मां का रोल मिला था। लेकिन एक्ट्रेस ने लीप के साथ ही शो छोड़ दिया था।

Credit: Instagram

सुरभि चांदना

इश्कबाज वहीं टीवी सीरियल है जिससे सुरभि चांदना को रातोंरात पॉपुलैरिटी मिली। हालांकि ट्रैक कि डिमांड के मुताबिक उनको मां का रोल करना था लेकिन सुरभि इतनी कम उम्र में मां का रोल नहीं निभाना चाहती थीं।

Credit: Instagram

जैस्मिन भसीन

टीवी सीरियल दिल तो हैप्पी है जी में जैस्मिन भसीन को भी मां का रोल करने का ऑफर मिला था। एक्ट्रेस ने ट्रैक शुरू होने से पहले ही अपना पैकअप कर लिया था।

Credit: Instagram

तोरल रासपुत्रा

कई हिट टीवी शोज में नजर आ चुकीं तोरल रासपुत्रा ने तो बहुत से शोज मां के रोल की वजह से ही छोड़े हैं। वो साफ-साफ मेकर्स के कह चुकी हैं कि उनको मां का रोल नहीं करना है।

Credit: Instagram

पारुल चौहान

ये रिश्ता क्या कहलाता है को पारुल चौहान ने तब अलविदा कह दिया था जब उन्हें शो में दादी मां का रोल निभाना था।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: इन पॉपुलर स्टार किड्स का बॉलीवुड में रहा फ्लॉप करियर, नाम सुनते ही भगा देते थे मेकर्स