Mar 29, 2024

इन 9 मूवीज ने एक्ट्रेस के दमपर तोड़े बॉक्स ऑफिस रिकार्ड, लोगों को नहीं आई हीरो की याद

ashna malik

मैरी कॉम

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'मैरी कॉम' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। फिल्म ने 84 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

Credit: instagram

विद्या बालन

विद्या बालन की 'कहानी' लो बजट मूवी होकर भी खूब हिट रही। फिल्म ने कुल 80 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

Credit: instagram

गंगूबाई काठियावाड़ी

'गंगूबाई काठियावाड़ी' से आलिया भट्ट ने अकेले ही तूफान खड़ा कर दिया था। फिल्म 100 करोड़ के पार पहुंची थी।

Credit: instagram

द केरल स्टोरी

अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' सुपर-डुपरहिट रही थी। फिल्म को देख किसी हीरो की याद ही नहीं आई। मूवी ने 284 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

Credit: instagram

द डर्टी पिक्चर

'द डर्टी पिक्चर' में भले ही इमरान हाशमी जैसे स्टार थे। लेकिन विद्या बालन की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।

Credit: instagram

मर्दानी

रानी मुखर्जी ने 'मर्दानी' के साथ अकेले ही झंडे गाड़ दिये थे। 'मर्दानी' के साथ-साथ 'मर्दानी 2' को भी खूब पसंद किया गया था।

Credit: instagram

क्वीन

कंगना रनौत की 'क्वीन' उनके करियर की सबसे बेस्ट मूवी कही जाती है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया था।

Credit: instagram

नीरजा

सोनम कपूर की 'नीरजा' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। फिल्म को कई अवॉर्ड्स भी मिले थे।

Credit: instagram

श्रीदेवी की कमबैक मूवी 'इंग्लिश विंग्लिश' '3 इडियट्स' के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बनी थी।

Credit: instagram

पहले दिन इतना कलेक्शन करेगी 'क्रू'

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 40 की उम्र में भी करोड़ों कमा रही हैं ये हीरोइन, नहीं खत्म हुआ दबदबा

ऐसी और स्टोरीज देखें