YRKKH 5 MEGA TWIST: कायरव अभिमन्यु के बीच होगा हंगामा, YRKKH में आएगा जबरदस्त मोड़

टाइम्स नाउ नवभारत

May 9, 2023

​अभिमन्यु जाएगा मनाने​

अभि रूही को मनाने जाता है वह उसके लिए गिफ्ट लाता है। लेकिन फिर भी रूही अभिमन्यु से नाराज रहती है।

Credit: star-plus

​अबीर आया बिरला हाउस​

अबीर कायरव के साथ बिरला हाउस आता है। अबीर को देखकर अभिमन्यु बहुत खुश हो जाता है।

Credit: star-plus

​कायरव आएगा बीच में ​

कायरव अभिमन्यु और अबीर के बीच में आ जाता है और अबीर को गाड़ी में बैठने के लिए कहता है।

Credit: star-plus

​कायरव अभि में होगी बहस​

कायरव और अभि में बहस हो जाती है। कायरव अभि को कोर्ट के कागज देता है और कहता है कि तुम अबीर से सिर्फ एक डॉक्टर की तरह ही मिल सकते हो।

Credit: star-plus

​कायरव देगा धमकी ​

कायरव अभिमन्यु को धमकी देता है कि तुम अबीर से दूर रहो। तुम न तो इसके लिए महंगे गिफ्ट ला सकते हो और न ही रोज मिलने आ सकते हो।

Credit: star-plus

​मंजरी को आएगा गुस्सा​

कायरव को बात सुनकर मंजरी को गुस्सा आएगा वह अभि से कहेगी कि तुम भी इसका जवाब कोर्ट में देना।

Credit: star-plus

​अक्षरा को धमकी देगा अभिमन्यु​

अभिमन्यु गुस्से में घर से निकल जाता है। उसे रास्ते में अक्षरा मिलती है। वह अक्षरा से कहता है कि वह इन पेपर्स का जवाब कोर्ट में देगा।

Credit: star-plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आदिपुरुष ट्रेलर में दिखे ऐसे सीन, बॉक्स ऑफिस पर आएगी आंधी, उड़ा देगी सारे रिकॉर्ड​

ऐसी और स्टोरीज देखें