May 9, 2023

BY: मेधा चावला

आदिपुरुष ट्रेलर में दिखे ऐसे सीन, बॉक्स ऑफिस पर आएगी आंधी, उड़ा देगी सारे रिकॉर्ड

vfx की चर्चा

आदिपुरुष ट्रेलर में इसके स्पेशल इफेक्ट की जोरदार चर्चा हो रही है। स्टनिंंग विजुअल्स ने फैन्स का दिल जीत लिया है।

Credit: Twitter/Youtube

मान लिया सफल

ट्रेलर से ही फैन्स ने आदिपुरुष को सफल फिल्म बता दिया है। क्योंकि इसमें गजब के विजुअल्स नजर आ रहे हैं।

Credit: Twitter/Youtube

नए रूप में रामायण

आदिपुरुष फिल्म में रामायण को तकनीक के सहारे पेश किया गया है। इसमें पौराणिक दृश्य फिल्माने के लिए खूब मेहनत की गई है।

Credit: Twitter/Youtube

कौन है डायरेक्टर

आदिपुरुष को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है जो पहले अजय देवगन के साथ तान्हा जी जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं।

Credit: Twitter/Youtube

श्री राम का धनुष

फिल्म के ट्रेलर में श्री राम का धनुष जोरदार दिख रहा है। फैन्स को उम्मीद है कि इसे देखने दर्शक सिनेमाघरों में खिंचे चले आएंगे।

Credit: Twitter/Youtube

हनुमान ने उठाया पहाड़

संजीवनी लाने गए हनुमान जी पहाड़ उठा लाए थे - ट्रेलर में ये सीन देखकर दर्शक दंग हैं।

Credit: Twitter/Youtube

रावण का इंट्रो

आदिपुरुष ट्रेलर में इस सीन से रावण का परिचय दिया गया है। ये सीन रोंगटे खड़े करने वाला है।

Credit: Twitter/Youtube

राम मिले हनुमान से

राम और हनुमान के मिलन का ये दृश्य दर्शकों को अभिभूत कर रहा है।

Credit: Twitter/Youtube

फिल्म का इंतजार

700 करोड़ के बजट में बनी आदिपुरुष 16 जून 2023 को रिलीज होगी। उम्मीद है कि ये बॉक्स ऑफिस पर आंधी लेकर आएगी और कई रिकॉर्ड उड़ा देगी।

Credit: Twitter/Youtube

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Adipurush का रोमांचक ट्रेलर रिलीज, देखें खास बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें