Archana Vashisht
Sep 26, 2024
चंकी पांडे को भावना एक नजर में ही पसंद आ गई थी। जब चंकी ने एक पार्टी में भावना को देखा था तो वह उनके दीवाने हो गए थे।
Credit: facebook
पार्टी के दौरान भावना अपनी दोस्तों के साथ आई थी, चंकी ने मौका देखते ही भावना का नंबर मांग लिया और फोन पर बात करना शुरू कर दी।
Credit: facebook
जैसे ही दोनों पार्टी से अलग हुए वैसे ही भावना आगे की पढ़ाई के लिए विदेश चली गई थी। तब चंकी को लगा की अब उनकी कहानी खत्म हो गई है।
Credit: facebook
भावना पांडे के दिल में जगह बनाने के लिए चंकी पांडे ने खूब चक्कर लगाए थे। चंकी ने भावना को इंप्रेस करने के लिए कई कोशिश की थी।
Credit: facebook
चंकी ने भावना को लंबे समय तक डेट किया। वह उन्हें अपनी फिल्मों के शूट पर भी लेकर जाते थे। भावना भी चंकी से खूब इंप्रेस होती थी।
Credit: facebook
शादी करने के लिए चंकी ने भावना को अनोखे अंदाज में प्रपोज किया था। जिससे खुश होकर भावना ने शादी के लिए हाँ भर दी थी।
Credit: facebook
जैसे ही भावना ने शादी के लिए हाँ बोला वैसे ही चट-मंगनी पट ब्याह हो गया। कपल ने साल 1998 में शादी की थी।
Credit: facebook
चंकी पांडे और भावना पांडे बॉलीवुड के हैपी कपल हैं। वह दो बेटियों के माता-पिता हैं।
Credit: facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स