​अनन्या की मम्मी को ऐसे बनाया पांडे खानदान की बहू,फिल्मी है चंकी पांडे की प्रेम कहानी ​

Archana Vashisht

Sep 26, 2024

एक नजर में भावना आई पसंद

चंकी पांडे को भावना एक नजर में ही पसंद आ गई थी। जब चंकी ने एक पार्टी में भावना को देखा था तो वह उनके दीवाने हो गए थे।

Credit: facebook

झट से मांग लिया नंबर

पार्टी के दौरान भावना अपनी दोस्तों के साथ आई थी, चंकी ने मौका देखते ही भावना का नंबर मांग लिया और फोन पर बात करना शुरू कर दी।

Credit: facebook

शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई थी कहानी

जैसे ही दोनों पार्टी से अलग हुए वैसे ही भावना आगे की पढ़ाई के लिए विदेश चली गई थी। तब चंकी को लगा की अब उनकी कहानी खत्म हो गई है।

Credit: facebook

चंकी ने काटे खूब चक्कर

भावना पांडे के दिल में जगह बनाने के लिए चंकी पांडे ने खूब चक्कर लगाए थे। चंकी ने भावना को इंप्रेस करने के लिए कई कोशिश की थी।

Credit: facebook

लंबे समय तक किया डेट

चंकी ने भावना को लंबे समय तक डेट किया। वह उन्हें अपनी फिल्मों के शूट पर भी लेकर जाते थे। भावना भी चंकी से खूब इंप्रेस होती थी।

Credit: facebook

अनोखा प्रपोजल

शादी करने के लिए चंकी ने भावना को अनोखे अंदाज में प्रपोज किया था। जिससे खुश होकर भावना ने शादी के लिए हाँ भर दी थी।

Credit: facebook

चट-मंगनी पट ब्याह

जैसे ही भावना ने शादी के लिए हाँ बोला वैसे ही चट-मंगनी पट ब्याह हो गया। कपल ने साल 1998 में शादी की थी।

Credit: facebook

हैपी कपल

चंकी पांडे और भावना पांडे बॉलीवुड के हैपी कपल हैं। वह दो बेटियों के माता-पिता हैं।

Credit: facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: KBC 16: 7 करोड़ रुपये के सवाल पर छूटे चंद्र प्रकाश के पसीने, क्या आप दे पाएंगे जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें