KBC 16: 7 करोड़ रुपये के सवाल पर छूटे चंद्र प्रकाश के पसीने, क्या आप दे पाएंगे जवाब
ashna malik
पहले करोड़पति बने चंद्र प्रकाश
'कौन बनेगा करोड़पति 16' को चंद्र प्रकाश के रूप में अपना पहला करोड़पति मिला। चंद्र प्रकाश जम्मू और कश्मीर के रहने वाले हैं।
Credit: instagram
अमिताभ बच्चन ने लगाया गले
अमिताभ बच्चन ने चंद्र प्रकाश की उपलब्धि पर उन्हें गले से लगा लिया। उनके करोड़पति बनते ही अमिताभ बच्चन की खुशी भी देखने लायक रही।
Credit: instagram
7 करोड़ रुपये के सवाल पर छोड़ा गेम
चंद्र प्रकाश ने एक करोड़ रुपये का सवाल तो लाइफलाइन के जरिए सही दे दिया। लेकिन 7 करोड़ रुपये के सवाल तक उनकी लाइफलाइन खत्म हो चुकी थी। ऐसे में उन्होंने बीच में ही गेम छोड़ दिया।
Credit: instagram
जवाब जानते थे चंद्र प्रकाश
बताया जा रहा है कि चंद्र प्रकाश 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब जानते थे। लेकिन वह रिस्क नहीं लेना चाहते थे।
Credit: instagram
ये था 7 करोड़ रुपये का सवाल
'कौन बनेगा करोड़पति 16' में 7 करोड़ रुपये के लिए पूछा गया सवाल था, "1587 में उत्तरी अमेरिका में अंग्रेज माता-पिता से पैदा हुआ पहला रिकॉर्डेड बच्चा कौन था?"
Credit: instagram
ये हैं सवाल के चार विकल्प
जैकपॉट के सवाल के लिए चार ऑप्शन थे, जिसमें 1) वर्जीनिया डेयर, 2) वर्जीनिया हॉल 3) वर्जीनिया कॉफी 4) वर्जीनिया सिंक, शामिल हैं।
Credit: instagram
क्या है सही जवाब
'कौन बनेगा करोड़पति 16' में सात करोड़ रुपये के इस सवाल का सही जवाब था 'वर्जीनिया डेयर।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Netflix Trending: इंडिया में नेटफ्लिक्स पर चल रहा है इस शो का जलवा, सीरीज को भी किया पीछे