इन स्टार्स ने इश्क में की बेईमानी, सरेआम झेलनी पड़ी बदनामी

Rahul Sharma

Apr 14, 2023

संजय दत्त

जब संजय दत्त माधुरी के करीब आ रहे थे तब वो शादीशुदा था। उनकी पत्नी ऋचा बीमारी से जूझ रही थीं।

Credit: Google-com

रियल लाइफ कपल मूवीज में हुए फ्लॉप

शाहरुख खान

शाहरुख खान का नाम जब प्रियंका चोपड़ा के साथ जुड़ा तब वो गौरी के पति थे। प्रियंका को देख वो दिल पर काबू नहीं रख पाए।

Credit: Google-com

अक्षय कुमार

कलाकार अक्षय कुमार भी शादीशुदा होने के बावजूद प्रियंका के इश्क में पड़ गए और बदनामी झेली।

Credit: Google-com

अजय देवगन

अजय देवगन को लोग फैमिली मैन के रूप में जानते हैं लेकिन कंगना की आंखों में डूबने से वो बच नहीं पाए।

Credit: Google-com

शाहिद कपूर

शाहिद कपूर जब अमृता राव के प्यार में पड़े थे तब वो करीना के बॉयफ्रेंड थे। बताया जाता है कि करीना इस कारण अमृता से लड़ भी पड़ी थीं।

Credit: Google-com

सैफ अली खान

अमृता अरोड़ा से शादी करने के बाद भी सैफ मियां का दिल काबू में नहीं आया। वो विदेशी हसीना की मोहब्बत में पड़ गए और घर में आग लगा बैठे।

Credit: Google-com

धर्मेंद्र

धर्मेंद्र को जब हेमा से प्यार हुआ तो सनी-बॉबी बड़े हो चुके थे। धर्मेंद्र खुद पर काबू नहीं रख पाए और दूसरी शादी कर ली।

Credit: Google-com

सनी देओल

सनी देओल ने शादी करने के बाद ही इंडस्ट्री में कदम रखा था। हीरो बनने के बाद वो डिंपल कपाड़िया पर मर मिटे।

Credit: Google-com

सलमान खान

सलमान खान को ऐश से मोहब्बत थी लेकिन वो काफी लड़ाइयां करते थे। इसके साथ-साथ उनके आसपास कई हसीनाएं रहती थीं। इसके चलते दोनों का ब्रेकअप हो गया।

Credit: Google-com

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भाईजान संग काम करना इन हसीनाओं के लिए बना अभिशाप, हो गईं फ्लॉप

ऐसी और स्टोरीज देखें