​बॉबी देओल की ये फिल्में उड़ा देगी मेकर्स की नींद, बॉक्स ऑफिस पर होगी नोटों की बारिश

प्रियंका झा

Sep 16, 2023

बॉबी देओल काटेंगे गदर

बॉबी देओल बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने के लिए तैयार है। एक्टर की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।

Credit: instagram

बॉक्स ऑफिस किंग बनेंगे बॉबी

बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई करेगी। इस लिस्ट में एनिमल से लेकर अपने 2 का नाम शामिल है।

Credit: instagram

Reem Shaikh new show

आश्रम 4

आश्रम वेब सीरीज ने बॉबी देओल के करियर को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। एक्टर इस सीरीज के 4 सीजन में भी नजर आएंगे।

Credit: instagram

एनिमल

बॉबी देओल संदीप वांगा की फिल्म एनिमल में दमदार अंदाज में नजर आएंगे। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

Credit: instagram

​श्लोक- द देसी शेरलॉक

कुणाल कोहली ने ​​श्लोक- द देसी शेरलॉक का निर्देशन किया है। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के रिलीज का इंतजार फैंस को बेसब्री से है।​

Credit: instagram

हाउसफुल 5

बॉबी देओल हाउसफुल 5 में जबरदस्त कॉमेडी करते दिखाई देंगे।

Credit: instagram

अपने 2

अपने 2 में सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र तीनों साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म के रिलीज का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सातवें आसमान पर रहता है इन 8 एक्ट्रेसेस का पारा, घमंड में हर पल रहती हैं चूर

ऐसी और स्टोरीज देखें