By: टाइम्स नाउ नवभारत

खूखांर हैं TV की ये सासें, बहुओं की नाक में किया दम

Apr 14, 2023

​कोकिला बेन​

'साथ निभाना साथि‍या' में गोपी की सास कोकिला बेन बहुत सख्‍त थी। वह गोपी बहु को अपने इशारों पर नचाती थी।​

Credit: social-media

​भाभो सा​

'दिया और बाती हम' में भाभो सा ने अपनी बींदणी पर खूब हुक्‍म चलाए हैं। वह संध्या को बहुत परेशान करती थी। भाभो टीवी की खड़ूस सास की लिस्‍ट में आती है।

Credit: social-media

​बा​

'अनुपमा' की सास बनी लीला बा बहुत सख्त है। वह अनुपमा को ताना सुनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती। बा अनुपमा पर हुक्म चलाती है।​

Credit: social-media

​भवानी काकू​

'गुम है किसी के प्‍यार में' सई, पाखी की सास बनी भवानी काकू घर पर राज करती है। अपनी चाल से वह सबके सामने अच्‍छी और पीठ पीछे बुरी हैं।​

Credit: social-media

​दादी सा​

'बालिका वधू' में आनंदी की दादी सा बहुत सख्‍त थी। वह सबको अपने इशारों पर नचाती थी। दादी सास से सारा परिवार बहुत डरता था।

Credit: social-media

​अम्‍मा जी​

'ना आना इस देश लाडो' की अम्‍मा जी खूखांर सास थी। उनकी एक डांट से अम्‍मा की बहु थर-थर कांपती थी।​

Credit: social-media

​कावेरी​

​प्‍यार का पहला नाम राधा मोहन में कावेरी एक सख्त सास है। वह अपनी बहु की नाक में दम रखती है और पीठ पीछे चाल चलती है। ​

Credit: social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फिल्मों में काम पाने के लिए इन एक्ट्रेसेस को मिली थी सर्जरी की सलाह, सालों बाद छलका दर्द

ऐसी और स्टोरीज देखें