Nov 30, 2023

TRP List 47th Week: 'अनुपमा' के दांत खट्टे कर गई 'इमली', औंधे मुंह गिरा BB 17​

ashna malik

गुम है किसी के प्यार में

'गुम है किसी के प्यार में' ने 2.5 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर जगह बनाई है। शो की रेटिंग काफी अच्छी दिखाई दी।

Credit: instagram

इमली

'इमली' ने 2.0 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर जगह बनाई। ये लगातार तीसरा सप्ताह रहा, जब इमली ने अनुपमा को पछाड़ दिया।

Credit: instagram

अनुपमा

रुपाली गांगुली का 'अनुपमा' 1.9 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर रहा। मानो शो अपनी आखिरी सांसें गिन रहा हो।

Credit: instagram

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को भी इस सप्ताह 1.9 रेटिंग ही हासिल हुई। हालांकि शो चौथे नंबर पर दिखाई दिया।

Credit: instagram

इन शोज को मिली 1.8 रेटिंग

बता दें कि 'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' ने 1.8 रेटिंग के साथ पांचवे स्थान पर जगह बनाई। उनके साथ-साथ 'तेरी मेरी डोरियां', 'परिणीति' को भी 1.8 रेटिंग मिली।

Credit: instagram

पंड्या स्टोर

'पंड्या स्टोर' को इस सप्ताह 1.8 रेटिंग हासिल हुई। शो में इन दिनों लगातार ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं।

Credit: instagram

'बिग बॉस 17' 1.7 रेटिंग के साथ इस सप्ताह आखिरी पायदान पर रहा। बता दें कि शो ने शुरुआत में अच्छी टीआरपी हासिल की थी।

Credit: instagram

BB 17: घर का रास्ता नापेगा ये कंटेस्टेंट

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मौका मिलते ही पीठ में छुरा घोंप देते हैं ये सितारे, शक्कर से मीठी है जुबान

ऐसी और स्टोरीज देखें