Dec 5, 2023

Anupamaa Spoiler: काव्या के बच्चे को ठुकराएगा वनराज, अनुपमा से बदतमीजी करेगी छोटी अनु​

ashna malik

काव्या के बच्चे से पल्ला झाड़ेगा वनराज

'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि वनराज काव्या के बच्चे को अपनाने से इंकार कर देगा और कहेगा कि मैं ये जिम्मेदारी नहीं उठा सकता।

Credit: instagram

वनराज के सामने गिड़गिड़ाएगी काव्या

'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि वनराज की इस बात से काव्या उसके आगे आंसू बहाएगी, लेकिन वनराज पर उसका कोई असर नहीं होगा। साथ ही वह काव्या के आंसुओं को नाटक बताएगा।

Credit: instagram

शाह हाउस छोड़ेगी काव्या

वनराज के पल्ला झाड़ने के बाद काव्या घर छोड़कर जाने का फैसला करेगी। वह बा और बापूजी से कहेगी कि जब पति ही अपना नहीं रहा तो ससुराल किस बात का।

Credit: instagram

अमेरिका जाने का सपना देखेगी अनुपमा

रोमिल और उसकी दोस्त अमेरिका की तैयारी करेंगे। वहीं अनुज और अंकुश भी यूएस जाने में लगे होंगे। ऐसे में अनुपमा कान्हा जी से पूछेगी कि क्या वो कभी अमेरिका जा पाएगी।

Credit: instagram

छोटी के खिलाफ आएगी शिकायत

छोटी अनु के खिलाफ स्कूल से शिकायत आएगी कि वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर रिया नाम की लड़की को परेशान करती है, साथ ही उसके मोटे होने पर उसे 'टेडी बियर' कहती है।

Credit: instagram

छोटी अनु पर होगा पाखी के जहर का असर

अनुपमा शिकायत मिलने पर छोटी अनु से माफी मांगने के लिए कहेगी। लेकिन वह अनुपमा से जुबान लड़ाते हुए कहेगी कि पाखी दीदी आप से बदतमीजी करती हैं, तब आप उन्हें कुछ नहीं कहते।

Credit: instagram

'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि छोटी अनु अपनी मां से सगा-सौतेला तक करेगी। वह कहेगी कि मैं आपकी सगी बेटी नहीं हूं, इसलिए आप मेरे साथ ऐसा करती हैं।

Credit: instagram

YRKKH पर गिरी चैनल की गाज!

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: GHKKPM7 Mega Twist: रीवा से बदला लेगा ईशान, आजू बा की मौत से उजड़ेगी सवि की जिंदगी

ऐसी और स्टोरीज देखें