Dec 15, 2023

Anupamaa Spoiler: वनराज को लात मारकर जाएगी काव्या, छोटी अनु की जलन लेगी जान​

ashna malik

वनराज का घर छोड़ेगी काव्या

काव्या परी के जन्मदिन के बाद वनराज का घर छोड़कर चली जाएगी। हालांकि इस दौरान वह बा-बापूजी से मिलकर बहुत रोएगी।

Credit: instagram

वनराज की बैंड बजाएगी काव्या

वनराज काव्या से कहेगा कि तुम मेरे परिवार से सारे रिश्ते तोड़कर जाओ। इसपर काव्या उसे बातें सुनाते हुए कहेगी कि तुमने घर को सर्कस और खुद को रिंग मास्टर समझा है क्या।

Credit: instagram

अनुपमा से चोरी-छुपे मिलेगी किंजल

किंजल बिना किसी को बताए ही अनुपमा से मिलने चली जाएगी। यहां तक कि वह परी को भी अपने साथ ले जाएगी।

Credit: instagram

घर में तमाशा करेगा वनराज

वनराज को जैसे ही पता चलेगा कि किंजल अनुपमा से मिलने गई है, उसका पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। वह घर में तमाशा बनाना शुरू कर देगा।

Credit: instagram

परी से जलेगी छोटी अनु

अनुपमा पिकनिक पर रो रही परी को चुप कराएगी और उसके साथ डांस करेगी। इससे छोटी अनु की जलन सातवें आसमान पर होगी।

Credit: instagram

अनुज को मिलेगा अनहोनी का इशारा

अंकुश अनुज को बताएगा कि उनके फैमिली पंडित का कहना है कि परिवार में कुछ बड़ा बदलाव होने वाला है। इससे अनुज सहम जाएगा।

Credit: instagram

छोटी अनु कार में अनुपमा के पास आने की कोशिश करेगी। लेकिन उसके आगे आने के चक्कर में किंजल ड्राइविंग में बैलेंस खो देगी और कार जाकर खाई के किनारे टंग जाएगी। वहीं किंजल चोट के कारण बेहोश हो जाएगी।

Credit: instagram

BB 16 से कटा इस हसीना का पत्ता

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पार्टनर को रोता-बिलखता छोड़ गए ये सख्त दिल आशिक, नहीं पिघला दिल

ऐसी और स्टोरीज देखें