Mar 27, 2023
BY: प्रियंका झास्टार प्लस का शो अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। आइए जानते हैं इस हफ्ते शो में क्या होने वाला है।
Credit: social-media
अनुपमा का अपकमिंग ट्रैक काफी इमोशनल होने वाला है। अनुज और अनुपमा एक दूसरे को याद करेंगे। दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं।
Credit: social-media
अनुज छोटी के जाने से टूट चुका है। उसे छोटी की याद सताने लगती हैं। उसे भ्रम होता है कि छोटी उसके पास है। अनुज को लगेगा कि अनुपमा ने उसे उसकी बेटी से दूर किया है।
Credit: social-media
अनुज कपाड़िया मेंशन छोड़कर चला गया है। अनुज छोटी को ढूंढेगा और इस दौरान उसकी मुलाकात माया से होगी। माया अनुज को लेकर अपने घर जाएगी।
Credit: social-media
अंकुश और बरखा अनुज का बिजनेस हथियाने की कोशिश करेंगे। लेकिन पाखी अपनी मां के हक के लिए लड़ेगी। वो बिजनेस पर अपना कब्जा जताएगी।
Credit: social-media
बरखा और अंकुश अनुज की गैर मोजदूगी में खुद को कपाड़या एम्पायर के बॉस घोषित करेंगे। इस ऐलान को सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा।
Credit: social-media
वनराज अनुपमा को अनुज के खिफाफ भड़काएगा। वो अनुपमा से कहेगा कि मैंने कहा था अनुज पर भरोसा मत करो। वो अनुपमा को शाह हाउस में रहने के लिए कहेगा। वनराज अनुपमा से अपने प्यार का भी इजहार करता है।
Credit: social-media
अनुपमा अनुज के जाने के बाद एक बार फिर अपनी जिंदगी को दोबारा शुरू करेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुपमा राजनीति में एंट्री लेगी।
Credit: social-media
अनुज और अनुपमा का रिश्ता बहुत उलझ गया है। क्या अब दोनों साथ में आएंगे। फैंस चाहते हैं कि अनुज और अनुपमा साथ में नजर आए।
Credit: social-media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स