Mar 27, 2023

YRKKH: अक्षरा-अभिमन्यु लेते हैं मोटी फीस, एक एपिसोड का है इतना चार्ज

Avani Bargola

​फेवरेट शो है ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है ​

स्‍टार प्‍लस का शो ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है दर्शकों का फेवरेट शो है कई सालों से यह लोगों के दिलों में जगह बनाए हुआ है। अक्षरा और अभिमन्यु की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं।

Credit: TimesNow

​अक्षरा लेती है इतनी फीस ​

अक्षरा का रोल करने वाली प्रणाली राठौड़ एक एपिसोड के लिए मोटी फीस लेती हैं उनका एक एपिसोड 55,000 का होता है।

Credit: TimesNow

​अभिमन्‍यु की फीस ​

​अभि‍मन्‍यु का रोल करने वाले हर्षद चोपड़ा लड़कियों के क्रश हैं वह एक एपिसोड के लिए 60,000 चार्ज करते हैं।​

Credit: TimesNow

आरोही की फीस ​

अक्षरा की बहन आरोही का रोल करने वाली करिश्मा सावंत बेशक विलेन के किरदार में है लेकिन एक एपिसोड के लिए वह 40,000 फीस लेती हैं।

Credit: TimesNow

​मंजरी की फीस ​

अभिमन्यु की मां का किरदार करने वाली अमी त्रिवेदी एक एपिसोड के लिए मोटी फीस लेती हैं उनका ए‍क एपिसोड का चार्ज 35,000 है।

Credit: TimesNow

​मनीष गोयनका की फीस ​

गोयनका फैमिली के मालिक मनीष का रोल नाटक में बहुत अहम है वह एक एपिसोड को शूट करने का चार्ज 38,000 लेते हैं।

Credit: TimesNow

​नील की फीस ​

अभि‍मन्‍यु के भाई और आरोही के पति बने पारस प्रियदर्शन को लोग खूब पसंद करते हैं वह एक एपिसोड के लिए 30,000 फीस लेते हैं।

Credit: TimesNow

​स्वर्णा की फीस ​

मनीष की वाइफ स्वर्णा गोयनका का नाटक में काफी अहम किरदार हैं वह एक एपिसोड के लिए 35,000 चार्ज करती हैं।

Credit: TimesNow

Thanks For Reading!

Next: कौन हैं आकांक्षा दुबे का बॉयफ्रेंड समर सिंह, ब्रेकअप की वजह से किया सुसाइड!