​सेट पर अनुपमा-वनराज है एक- दूसरे के जानी दुश्मन, किंजल से नहीं होती है बात

प्रियंका झा

Apr 9, 2023

अनुपमा

रुपाली गांगुली शो में अनुपमा का रोल प्ले करती हैं। एक्ट्रेस को इस शो से घर-घर में पहचान मिली है।

Credit: instagram

को स्टार्स संग अनुपमा की कई लड़ाई

अनुपमा शो में संस्कारी बहू का रोल प्ले करती हैं। लेकिन रियल लाइफ में उनके को स्टार्स संग कई पंगे हो चुके हैं।

Credit: instagram

सुंधाशु पांडे से हुई थी अनबन

अनुपमा और वनराज के बीच में कोल्ड वॉर थी। दोनों सेट पर एक- दूसरे से बात तक नहीं करते हैं।

Credit: instagram

पारस कलनावत ने रुपाली को बताया था घमंडी

पारस कलनावत ने शो में समर का किरदार निभाया था। एक्टर ने कहा था जब मुझे शो से बाहर निकाला गया तब रुपाली गांगुली ने एक बार भी मुझसे बात तक नहीं की थी।

Credit: instagram

अनघा भोसले

अनघा भोसले और रुपाली के बीच काफी मन मुटाव था। दोनों के रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं थे।

Credit: instagram

मदलसा शर्मा (काव्या)

रिपोर्ट्स की मानें तो काव्या और अनुपमा के बीच झगड़ा हो गया था जिसके बाद से दोनों एक- दूसरे से बोलना तक पसंद नहीं करते हैं।

Credit: instagram

निधि शाह

निधि शाह में किंजल का रोल प्ले करती हैं। निधि और पारस की दोस्ती की वजह से रुपाली कम ही बात करती हैं। दोनों सेट पर काम से जुड़ी बात-चीत करते हैं।

Credit: instagram

गौरव खन्ना

अनपुमा और गौरव की अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों एक- दूसरे को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: YRKKH Spoiler: अभिमन्यु छीनेगा अक्षरा का बेटा, शो में आएंगे ये 5 शॉकिंग ट्विस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें