प्रियंका झा
Apr 9, 2023
रुपाली गांगुली शो में अनुपमा का रोल प्ले करती हैं। एक्ट्रेस को इस शो से घर-घर में पहचान मिली है।
Credit: instagram
अनुपमा शो में संस्कारी बहू का रोल प्ले करती हैं। लेकिन रियल लाइफ में उनके को स्टार्स संग कई पंगे हो चुके हैं।
Credit: instagram
अनुपमा और वनराज के बीच में कोल्ड वॉर थी। दोनों सेट पर एक- दूसरे से बात तक नहीं करते हैं।
Credit: instagram
पारस कलनावत ने शो में समर का किरदार निभाया था। एक्टर ने कहा था जब मुझे शो से बाहर निकाला गया तब रुपाली गांगुली ने एक बार भी मुझसे बात तक नहीं की थी।
Credit: instagram
अनघा भोसले और रुपाली के बीच काफी मन मुटाव था। दोनों के रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं थे।
Credit: instagram
रिपोर्ट्स की मानें तो काव्या और अनुपमा के बीच झगड़ा हो गया था जिसके बाद से दोनों एक- दूसरे से बोलना तक पसंद नहीं करते हैं।
Credit: instagram
निधि शाह में किंजल का रोल प्ले करती हैं। निधि और पारस की दोस्ती की वजह से रुपाली कम ही बात करती हैं। दोनों सेट पर काम से जुड़ी बात-चीत करते हैं।
Credit: instagram
अनपुमा और गौरव की अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों एक- दूसरे को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स