प्रियंका झा
Apr 9, 2023
गणगौर पूजा के दौरान अक्षरा और अरोही के बीच डांस कंपटीशन के दौरान टशन दिखाई देगी।
Credit: abhira-fans-instagram
अभिमन्यु आरोही को उसके बर्थडे पर स्पेशल सरप्राइज देगा। आरोही उसके साथ रोमांटिक डेट प्लान करती हैं। लेकिन उसे लगता है कि अक्षरा की वजह से सब बर्बाद न हो जाए।
Credit: abhira-fans-instagram
आरोही नहीं चाहती हैं कि अभिमन्यु और अक्षरा साथ आए। वो दोनों को दूर करने के लिए तमाम कोशिश करेगी।
Credit: abhira-fans-instagram
अक्षरा अभिनव और अबीर के साथ अपने रिश्ते की नई शुरुआत चाहती हैं। वो नहीं चाहती कि उसकी जिंदगी में अभिमन्यु दोबारा आए।
Credit: abhira-fans-instagram
अक्षरा नहीं चाहती हैं कि अभिमन्यु के सामने अबीर की सच्चाई आए। वो तमाम कोशिश करेगी कि अभिमन्यु कभी सच तक ना पहुंचे।
Credit: abhira-fans-instagram
अभिमन्यु के हाथ अबीर का बर्थ सर्टिफिकेट लगेगा। इस बात को जानने के बाद अक्षरा के पसीने छूट जाएंगे।
Credit: abhira-fans-instagram
अभिमन्यु अबीर की सर्जरी के बाद अपने बेटे की कस्टडी मांगेगा। वो अक्षरा से नफरत करेगा कि तुमने इतने सालों तक मेरे बेटे को मुझसे दूर रखा।
Credit: abhira-fans-instagram
शुरुआत से ही मुस्कान और कायरव में नहीं बन रही हैं। अपकमिंग ट्रैक में कायरव मुस्कान से माफी मांगेगा। दोनों का लव ट्रैक दिखाया जाएगा।
Credit: abhira-fans-instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स