Anupama 7 Twist: अनुज ने लगाया अनुपमा पर घिनोंना इल्जाम, उड़ाई इज्जत की धज्जियां

archana vashisht

Dec 18, 2023

छोटी ने दागे सवाल

छोटी ने सबके सामने कहा कि अनुपमा ने उसे बचाने की बजाए पहले परी को बचाया।

Credit: Hotstar

अनुज का बढ़ा पारा

छोटी की बात सुनते ही अनुज का पारा बढ़ जाता है और वह अनुपमा से कहता है कि तुम हमेशा शाह परिवार को आगे रखती हो।

Credit: Hotstar

मालती देवी ने भी लगाया इल्जाम

मालती देवी भी कहती है कि हाँ ये सच है तुम हमेशा शाह परिवार के लिए कपाड़िया परिवार को भूल जाती हो।

Credit: Hotstar

अनुज-अनुपमा की लड़ाई

इसी बात पर अनुज और अनुपमा की लड़ाई हो जाती है। अनुज कहता है कि तुमने कभी भी शाह परिवार के लिए बॉउन्ड्री नहीं बनाई जिस वजह से आज ऐसा हो रहा है।

Credit: Hotstar

अनुज के इल्जाम से टूटी अनुपमा

अनुपमा अनुज के इल्जाम से टूट जाती है , वह कहती है कि क्या वाक्या तुम्हें ऐसा लगता है कि मैंने शाह परिवार को आगे रखा।

Credit: Hotstar

अनुपमा के कुत्ते ने कहा दुनिया को अलविदा

अनुज ने भरी हाँ

अनुपमा के सवाल पर अनुज हाँ भर देता है। अनुपमा उसकी बात सुनकर हैरान हो जाती है।

Credit: Hotstar

अनुपमा ने दिया कड़ा जवाब

अनुज की बातों पर अनुपमा को गुस्सा आता और वह कहती है कि क्या तुमने कपाड़िया हाउस पर बॉउन्ड्री लगाई तब अनुज सुनकर सुन्न रह जाता है।

Credit: Hotstar

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​गुजरा वक्त हो गए हैं 90 के दशक के ये स्टार्स, कभी जूती की नोक पर रखते थे बॉलीवुड​

ऐसी और स्टोरीज देखें