​Anupama 7 Twist: छोटी को तड़पता छोड़ अनुपमा भरेगी अमेरिका की उड़ान, अनुज भी हो जाएगा मजबूर ​

TNN Entertainment Desk

Jul 11, 2023

छोटी की देखभाल में परिवार

छोटी की हालत हर रोज ख़राब होती जा रही है। उसे देखकर सारा परिवार परेशान रहता है।

Credit: Star-Plus

नहीं आया होश

छोटी को माया की मौत के बाद से ही होश नहीं आया है। वह बेहोशी की हालत में भी मां मां पुकार रही है।

Credit: Star-Plus

घर आया शाह परिवार

अनुपमा को अमेरिका जाने में कुछ ही घंटे बचे हैं। इसलिए सारा शाह परिवार अनुपमा से मिलने उसके घर जाता है और सभी मिलकर पूजा करते हैं।

Credit: Star-Plus

अनुपमा का सामान है तैयार

उधर अनुपमा की मां और उसका भाई सारा सामान तैयार कर देते हैं।

Credit: Star-Plus

बिग बॉस का हिस्सा बनेगी परिधि शर्मा!!

अनुपमा जाएगी अमेरिका

अब जल्द ही अनुपमा अमेरिका की उड़ान भरने वाली है। उसे जाने में कुछ ही घंटे बचें हैं।

Credit: Star-Plus

अनुपमा को नहीं है भनक

अनुपमा को छोटी की इस हालत के बारे में अब तक पता नहीं चला है। वह मन ही मन छोटी की चिंता करती है।

Credit: Star-Plus

अनुपमा को होगी बेचनी

अनुपमा छोटी अनु के बारे में सोचकर बेहद परेशान होती है। उसे बार-बार छोटी का चेहरा दिखाई देता है।

Credit: Star-Plus

अनुज होगा मजबूर

छोटी को बीमार देख अनुज रोने लगता है और अनुपमा को याद करता है लेकिन वह चाह कर भी अनुपमा को रोकना नहीं चाहता।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सालों से लिवइन में रह रहे हैं ये 7 सितारे, जल्द कर सकते हैं शादी

ऐसी और स्टोरीज देखें