TNN Entertainment Desk
Jul 11, 2023
छोटी की हालत हर रोज ख़राब होती जा रही है। उसे देखकर सारा परिवार परेशान रहता है।
Credit: Star-Plus
छोटी को माया की मौत के बाद से ही होश नहीं आया है। वह बेहोशी की हालत में भी मां मां पुकार रही है।
Credit: Star-Plus
अनुपमा को अमेरिका जाने में कुछ ही घंटे बचे हैं। इसलिए सारा शाह परिवार अनुपमा से मिलने उसके घर जाता है और सभी मिलकर पूजा करते हैं।
Credit: Star-Plus
उधर अनुपमा की मां और उसका भाई सारा सामान तैयार कर देते हैं।
Credit: Star-Plus
अब जल्द ही अनुपमा अमेरिका की उड़ान भरने वाली है। उसे जाने में कुछ ही घंटे बचें हैं।
Credit: Star-Plus
अनुपमा को छोटी की इस हालत के बारे में अब तक पता नहीं चला है। वह मन ही मन छोटी की चिंता करती है।
Credit: Star-Plus
अनुपमा छोटी अनु के बारे में सोचकर बेहद परेशान होती है। उसे बार-बार छोटी का चेहरा दिखाई देता है।
Credit: Star-Plus
छोटी को बीमार देख अनुज रोने लगता है और अनुपमा को याद करता है लेकिन वह चाह कर भी अनुपमा को रोकना नहीं चाहता।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स