​पापा के कलेजे का टुकड़ा थीं अंकिता लोखंडे, रखते थे पलको पर बैठाकर

प्रियंका झा

Aug 13, 2023

अंकिता लोखंडे के पिता का हुआ निधन

अंकिता लोखंडे के पिता शशिकांत लोखंडे का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है। पिता के निधन से एक्ट्रेस टूट गई हैं।

Credit: instagram

लंबे समय से बीमार थे पिता

अंकिता के पिता लंबे समय से बीमार थे। एक्ट्रेस ने पिता के साथ वीडियो शेयर कर उनकी खराब तबीयत के बारे में जानकारी दी थी।

Credit: instagram

Gadar 2 Box Office Collection

पिता के निधन से सदमे में एक्ट्रेस

अंकिता अपने पिता के निधन से सदमे में है। एक्टेस के पिता का आज 11 बजे ओशिवारा क्रिमेटोरियम में अंतिम संस्कार होगा।

Credit: instagram

पिता की लाडली थीं अंकिता

अंकिता अपने पिता की लाडली थीं। इस फोटो में एक्ट्रेस अपने माता- पिता के साथ नजर आ रही हैं।

Credit: instagram

पिता को मानती थीं हीरो

एक्ट्रेस अपने पिता को अपना सबसे पहला हीरो मानती थीं। एक्ट्रेस ने फादर्स डे पर उनके लिए स्पेशल नोट लिखा था।

Credit: instagram

पिता पर जमकर लुटाती थीं प्यार

एक्ट्रेस अपने परिवार में सबसे ज्यादा करीब पिता से थीं। एक्ट्रेस के लिए ये पल बहुत ही मुश्किल है।

Credit: instagram

पिता के बेहद करीब थीं अंकिता

अंकिता अपने पिता के बेहद करीब थीं। वो अक्सर अपने पिता के साथ तस्वीर और वीडियो शेयर करती थीं।

Credit: instagram

पिता संग थी खास बॉन्डिंग

एक्ट्रेस की पिता संग खास बॉन्डिंग थीं। एक्ट्रेस इस फोटो में अपने पापा के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सारा अली खान इन सितारों को कर चुकी हैं डेट, लेकिन हर बार टूटा दिल

ऐसी और स्टोरीज देखें