​बाहुबली के बाद एक हिट के लिए तरस रहे थे प्रभास, डूबा चुके हैं मेकर्स के करोड़ों पैसे ​

टाइम्स नाउ नवभारत

Jun 20, 2023

​आदिपुरुष को लेकर चर्चा ​

साउथ एक्टर प्रभास अपनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। भारी विरोध के बाद भी फ़िल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।

Credit: Instagram

​बाहुबली से मिली पहचान​

2015 में आई बाहुबली ने प्रभास को एक अलग पहचान दी और उन्हें रातों रात सुपरस्टार बना दिया था।

Credit: Instagram

आदिपुरुष 4 डे कलेक्शन

​बाहुबली के बाद नहीं दी हिट फिल्म​

प्रभास साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार माने जाते हैं , लेकिन पिछले 6 साल से वह एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाए हैं। उनकी आखिरी ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली थी।

Credit: Instagram

​इन फिल्मों ने की एवरेज कमाई ​

2007 से लेकर 2012 तक प्रभास की सभी फिल्में एवरेज रही थी। एक्टर मकेर्स का करोड़ों का नुकसान करा चुके थे।

Credit: Instagram

​फ्लॉप रही ये फिल्में​

2022 में आई राधे श्याम बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी । यह फिल्म केवल 85.5 करोड़ ही कमा पाई थी।

Credit: Instagram

​साहो भी पिटी ​

प्रभास की फिल्म साहो को भी अच्छा ख़ास रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया वह भी 214 करोड़ का बिजनेस कर पाई थी।

Credit: Instagram

आदिपुरुष से हैं उम्मीदें ​

6 साल बाद प्रभास को आदिपुरुष से काफी उम्मीदें हैं । इस फ़िल्म के लिए मेकर्स ने प्रभास पर खूब पैसा लगाया है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: YRKKH 5 TWIST : अक्षरा-अभि की खातिर अभिनव के सामने गिड़गिड़ाएगी मंजरी

ऐसी और स्टोरीज देखें