करियर की खातिर गृहस्थी को आग लगा बैठीं ये हसीनाएं, पति को छोड़ पैसों से किया प्यार
ashna malik
चित्रांगदा सिंह
चित्रांगदा सिंह ने बचपन के दोस्त ज्योति रंधावा संग शादी की थी। लेकिन करियर के चलते उनका तलाक हो गया।
Credit: instagram
माही गिल
बॉलीवुड में कदम रखने से पहले माही गिल शादीशुदा थीं। लेकिन उनकी गृहस्थी में करियर आड़े आ रहा था। ऐसे में उन्होंने करियर चुना।
Credit: instagram
अदिति राव हैदरी
अदिरि राव हैदरी की शादी सत्यदीप मिश्रा के साथ हुई थी। लेकिन करियर के कारण दोनों का तलाक हो गया।
Credit: instagram
विमी
विमी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी। लेकिन उनके पति के कारण ही करियर तबाह हो गया। हालांकि विमी ने पति को अलविदा कह दिया था, लेकिन उनका ये फैसला बहुत देरी से लिया गया।
Credit: instagram
राखी
गुलजार संग शादी के बाद राखी ने कुछ वक्त के लिए करियर से ब्रेक ले लिया था। ऐसा उन्होंने गुलजार के कहने पर किया था। लेकिन कुछ वक्त बाद उन्होंने गुलजार को छोड़ करियर को चुना।
Credit: instagram
मल्लिका शेहरावत
मल्लिका शेहरावत के पति उनके फिल्मी करियर के खिलाफ थे। ऐसे में एक्ट्रेस ने पति को ही अलविदा कह दिया।
Credit: instagram
डिंपल कपाड़िया ने शादी के बाद राजेश खन्ना के कहने पर करियर से ब्रेक ले लिया था। लेकिन कुछ सालों बाद पति के फैसले का विरोध कर वह बॉलीवुड में आईं और राजेश खन्ना से दूरी बना ली।