आदिपुरुष के दर्शन करने स्वयं पहुंचे वीर हनुमान, थिएटर में हुई जय जयकार

टाइम्स नाउ नवभारत

Jun 16, 2023

​आदिपुरुष की धूम ​

फिल्म रिलीज़ होते ही थियेटर में आदिपुरुष की धूम हो गई है। फिल्म की जमकर तारीफ की जा रही है।

Credit: Twitter

​हनुमान जी के नाम की सी​

मेकर्स ने थिएटर में एक सीट को भगवान हनुमान के लिए रिजर्व रखा गया है। फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले सीट की पूजा भी की गई।

Credit: Twitter

​थियेटर में आए वीर हनुमान ​

ट्विटर पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें स्वयं बदर थियेटर में पहुँचकर फिल्म देख रहा है।

Credit: Twitter

​लोगों ने कहा स्वयं आए हनुमान ​

बंदर को देखकर दर्शक कह रहे हैं कि स्वयं भगवान हनुमान आदिपुरुष को देखने आए हैं।

Credit: Twitter

​दर्शकों में ज़बरदस्त क्रेज़ ​

फिल्म के पहले दिन ही दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। थिएटर में लोग जय श्री राम की जय जयकार कर रहे हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हीरोइनों की अदाओं से इन सितारों ने की तौबा, बसाया घरेलू लड़कियों संग घर

ऐसी और स्टोरीज देखें