May 29, 2023
अक्षरा और अबीर के साथ अभिमनयु भी कसौली पहुँच गया है, वहाँ सभी एक साथ रुके हुए हैं।
Credit: Star-Plus
अभिमन्यु अबीर के स्कूल जाने की ज़िद्द करता है, वहीं अबीर के स्कूल में फादर डे मनाया जा रहा है।
अभिमन्यु अभिनव से पहले ही स्कूल पहुंच जाता है, अभिमन्यु को देखकर अबीर खुश होता है और कहता है आज मैं डॉक्टर अंकल के साथ ये दिन मनाऊँगा।
अक्षरा और अभिनव दोनों बातें कर रहे होते हैं, तभी अबीर भी चुपके से उनकी बातें सुन लेता हैं।
अभिनव अक्षरा को कहता है कि मैं जनता हूँ कि मैं अबीर का असली बाप नहीं हूँ, ये बात अबीर भी सुन लेता है।
अबीर अक्षरा से सवाल करता है कि मेरा असली पापा कौन है मुझे बताओ।
अबीर अभिमन्यु से भी कहता है कि मुझे पता चल गया है कि अभिनव मेरे पापा नहीं है, आप मेरे पापा को ढूँढने में मेरी मदद करो डॉक्टर अंकल।
अबीर सच जानकर बहुत उदास हो जाता है तभी अक्षरा, अभिनव और अभिमनयु उसका ध्यान हटाने की कोशिश करते हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स