टाइम्स नाउ नवभारत
May 29, 2023
अनुज ने अनुपमा के सामने अपने प्यार का इज़हार कर दिया है, अनुज कहता है कि चाहे कुछ हो जाए वह अनुपमा से प्यार करना बंद नहीं कर सकता।
Credit: Star-Plus
माया को अनुज कहीं दिखाई नहीं देता है वह पागलों की तरह अनुज को खोजती है और सभी से कहती है मेरे अनुज कहाँ गए।
Credit: Star-Plus
माया अनुज को खोजती हुई शाह हाउस चली जाती है, वहां उसे पता चलता है कि अनुज और अनुपमा दोनों ही ग़ायब हैं।
Credit: Star-Plus
माया अनुपमा को खरी खोटी सुनाने लगती है तभी वनराज जवाब देता है कि तुम्हारा अनुज ही अनुपमा के पीछे पड़ा है।
Credit: Star-Plus
अनुज अनुपमा को सारा सच बता देता है तो अनुपमा कहती है कि किस्मत ने मेरे सामने जो रास्ता खोला है मैं उस पर चलूँगी, अब मैं पीछे नहीं हटने वाली।
Credit: Star-Plus
उधर रात से सुबह हो जाती है अनुज और अनुपमा दोनों ही घर नहीं आते। ये बात सोचकर सभी परेशान हो जाते हैं।
Credit: Star-Plus
तभी अनुज कहता है कि हम पति पत्नी की तरह साथ नहीं रह सकते लेकिन एक अच्छे दोस्त तो रह सकते हैं।
Credit: Star-Plus
अनुपमा भी अनुज से अपने प्यार का इज़हार करती है और दोनों एक दूसरे को आई लव यू बोलते हैं।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स