ANUPAMA TWIST : रात से सुबह तक रहे साथ अनुज-अनुपमा लिया ये फैसला

टाइम्स नाउ नवभारत

May 29, 2023

​अनुज ने किया प्यार का इज़हार ​

अनुज ने अनुपमा के सामने अपने प्यार का इज़हार कर दिया है, अनुज कहता है कि चाहे कुछ हो जाए वह अनुपमा से प्यार करना बंद नहीं कर सकता।

Credit: Star-Plus

​माया का हुआ पागलों सा हाल ​

माया को अनुज कहीं दिखाई नहीं देता है वह पागलों की तरह अनुज को खोजती है और सभी से कहती है मेरे अनुज कहाँ गए।

Credit: Star-Plus

​शाह हाउस पहुँची माया ​

माया अनुज को खोजती हुई शाह हाउस चली जाती है, वहां उसे पता चलता है कि अनुज और अनुपमा दोनों ही ग़ायब हैं।

Credit: Star-Plus

​वनराज से भिड़ी माया ​

माया अनुपमा को खरी खोटी सुनाने लगती है तभी वनराज जवाब देता है कि तुम्हारा अनुज ही अनुपमा के पीछे पड़ा है।

Credit: Star-Plus

​दोनों ने लिया फैसला ​

अनुज अनुपमा को सारा सच बता देता है तो अनुपमा कहती है कि किस्मत ने मेरे सामने जो रास्ता खोला है मैं उस पर चलूँगी, अब मैं पीछे नहीं हटने वाली।

Credit: Star-Plus

​रात से हुई सुबह ​

उधर रात से सुबह हो जाती है अनुज और अनुपमा दोनों ही घर नहीं आते। ये बात सोचकर सभी परेशान हो जाते हैं।

Credit: Star-Plus

​दोस्ती का बढ़ाया हाथ ​

तभी अनुज कहता है कि हम पति पत्नी की तरह साथ नहीं रह सकते लेकिन एक अच्छे दोस्त तो रह सकते हैं।

Credit: Star-Plus

​अनुपमा ने कहा i love you​

अनुपमा भी अनुज से अपने प्यार का इज़हार करती है और दोनों एक दूसरे को आई लव यू बोलते हैं।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 7 Twist Ghkkpm: सई- विराट में बढ़ी नजदीकियां, सत्या के नाजायज बाप का होगा खुलासा

ऐसी और स्टोरीज देखें