पढ़ाई में अपने आप लगेगा मन, यह 8 टिप्स बदल देंगे जीवन

Neelaksh Singh

Jul 15, 2024

स्टडी प्लेस बनाएं

सबसे पहले अपने घर पर एक स्थान तय कर लें, जहां आप हमेशा पढ़ने लिखने के लिए बैठें। यह जगह ऐसी होनी चाहिए जहां कम से कम डिस्टर्बेंस हो या बिल्कुल न हो।

Credit: canva

दिमाग का दही करने वाली पहेली

स्टडी प्लेस को रखें व्यवस्थित

स्टडी प्लेस ऐसा हो जहां अच्छी रोशनी की व्यवस्था हो, केवल पढ़ाई से संबंधित चीजें हो, नाकि टीवी, गेम या कुछ और हो जो आपका ध्यान भटका सकता है।

Credit: canva

Brain Teaser करें सॉल्व

टारगेट्स बनाएं

छोटे टारगेट्स बनाकर स्टडी शुरू करें जैसे आज मुझे यह चैप्टर या टॉपिक या किताब पढ़कर समझकर ही उठना है।

Credit: canva

ब्रेक लेते रहें

पढ़ने बैठ गए लेकिन उचि समय पर ब्रेक नहीं लेंगे तो बोर हो सकते हैं, ऐसे में बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें। जैसे खड़े हो जाएं, पानी पीने जाएं टहले या कुछ अन्य।

Credit: canva

व्यायाम करें

नियमित व्यायाम आपकी एकाग्रता और संज्ञानात्मक कौशल को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है, ऐसे में जल्दी सुबह उठकर कुछ देर व्यायाम को रूटीन में शामिल करें।

Credit: canva

अच्छा खाएं

यह बहुत जरूरी टॉपिक है, यदि आप अच्छा खाएंगे नहीं तो अंदर से अच्छा महसूस नहीं करेंगे और कोई काम सही से नहीं कर पाएंगे, ऐसे में फल, सब्जियां, मेवे व साबुत अनाज जरूर खाएं।

Credit: canva

नींद पूरी लें

छात्र जीवन में सात से आठ घंटे की नींद जरूर पूरी करें, नींद पूरी होने से अगले दिन की प्लानिंग को एग्जीक्यूट कर सकते हैं।

Credit: canva

ग्रुप स्टडी

ग्रुप स्टडी रोजाना नहीं लेकिन हफ्ते में एक दो बार जरूर करें, इससे जो कॉन्सेप्ट आप नहीं समझ सकते वो दूसरा आपको समझा सकता है।

Credit: canva

ग्रुप स्टडी से पढ़ाई हो सकती है आसान

इसी तरह एक दूसरे को पढ़ते पढ़ाते कब पढ़ाई आसान हो जाएगी, आप जान भी नही पाएंगे। ग्रुप स्टडी से पहले अपने सवाल जरूर तैयार रखें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नंबरों के बादशाह हैं अविक दास, 17 की उम्र में JEE, NEET और WBJEE में टॉपर

ऐसी और स्टोरीज देखें