Jul 15, 2024
स्टूडेंट मूल रूप से पश्चिम बंगाल के आलिपुरद्वार का रहने वाले अविक दास कमाल के छात्र हैं।
Credit: Facebook
अविक दास को नंबरों का बादशाह कहना गलत नहीं होगा। उन्होंने एक साथ चार बड़ी परीक्षाओं को क्रैक किया है।
अविक दास को JEE एडवांस्ड, NEET UG 2024, वेस्ट बंगाल जेईई और बंगाल परीक्षा में शानदार रैंक हासिल हुए हैं।
अविक दास को जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंक 69 प्राप्त हुआ है।
अविक ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी में 720 में से 705 स्कोर किया है।
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE 2024) में अविक सातवें स्थान पर रहे।
पश्चिम बंगाल बोर्ड परीक्षा 2024 में 12वीं में अविक ने 99.2 प्रतिशत स्कोर
अविक ने टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस रिसर्च (IISC) बैंगलोर में एडमिशन ले लिया है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स