Mar 16, 2024

भारत में बच्चे मैथ्स से क्यों डरते हैं, जान लीजिए एक्सपर्ट्स ने बता दिया

Aditya Singh

मैथ्स

मैथ्स को स्टूडेंट्स अक्सर सबसे कठिन विषय के तौर पर लेते हैं।

Credit: Istock

फॉर्मूले याद रखना मुश्किल

कई बार छात्र लाख बार समझाने के बाद भी इसके फॉर्मूले याद नहीं रख पाते हैं।

Credit: Istock

पासिंग मार्क्स आना मुश्किल

वहीं कई छात्रों को यह स्कोरिंग विषय लगता है तो कई छात्रों के पासिंग मार्क्स भी नहीं आ पाते।

Credit: Istock

सबसे कठिन विषय

एक्सपर्ट्स की मानें तो स्टूडेंट्स हमेशा इस विषय को सबसे कठिन तौर पर लेते हैं।

Credit: Istock

मुश्किल विषयों में से एक

अक्सर बच्चों के दिमाग में बचपन से ही भर दिया जाता है कि मैथ्स मुश्किल है।

Credit: Istock

पढ़ने से बचते हैं

यही कारण है कि छात्रों को यह विषय और भी कठिन लगने लगता है और धीरे धीरे इसे पढ़ने से बचने लगते हैं।

Credit: Istock

प्रैक्टिस करने से समझने में आसानी

बता दें यह एकमात्र ऐसा सब्जेक्ट है जिसे आप जितना प्रैक्टिस करेंगे उतना समझने में आसानी होगी।

Credit: Istock

आसान तौर पर लें

ऐसे में छात्रों को इस विषय को भी अन्य विषयों की तरह आसान तौर पर लेना चाहिए।

Credit: Istock

सवाल पूछने से ना डरें

साथ ही क्लास या ट्यूशन में कभी भी प्रश्न पूछने से ना डरें। यह खुद को बेहत बनाने का अनूठा तरीका है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वकील की बेटी बनी दिल्ली में जज, फिर बिना कोचिंग पहले प्रयास में UPSC पास

ऐसी और स्टोरीज देखें