Mar 16, 2024
आईआरएस चारु धनखड़ यूपीएससी सिविल सर्विस 2021 बैच की ऑफिसर हैं।
Credit: Instagram
चारु धनखड़ उत्तर प्रदेश के मेरठ के पास हस्तिनापुर की रहने वाली हैं। उनकी पूरी पढ़ाई मेरठ से ही हुई है।
चारु के पिता चमन सिंह अपने क्षेत्र के एक जाने-माने वकील हैं। वहीं, उनकी माता एक गृहिणी हैं।
स्कूलिंग के बाद चारु ने मेरठ कॉलेज से हायर एजुकेशन की शुरुआत की। उन्होंने यहां से LLM की डिग्री ली।
एलएलएम की डिग्री लेने के बाद चारु ने ज्यूडिशियल सर्विस की तैयारी शुरू की।
चारु ने दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा में शामिल हुईं और दिल्ली में सिविल जज के पद पर सेलेक्ट हो गई।
बतौर जज काम करते हुए चारु ने UPSC Civil Service परीक्षा की तैयारी जारी रखी।
अपने पहले प्रयास में ही चारु धनखड़ को सफलता हासिल हो गई। वो बिना कोचिंग के यूपीएससी रैंक 103 के साथ पास हो गईं।
यूपीएससी क्रैक करने के बाद चारु का सेलेक्शन IRS के तौर पर हुआ है वो इनकम टैक्स ऑफिसर के पद पर तैनात हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स