Apr 29, 2024
इन्हें में से एक सवाल आता है कि इंजन कितने सीसी का है, लेकिन कभी सोचा है इंजन को सीसी में ही क्यों नापा जाता है, और आखिर यह सीसी है क्या?
Credit: canva
आइये जानते हैं इस इंस्ट्रेस्टिंग सवाल का जवाब, सबसे पहले तो जान लीजिए कि सीसी को Cubic Capacity या cubic centimeters कहा जाता है।
Credit: canva
इंटरव्यू में कई बार सिर्फ यह देखने के लिए सवाल पूछ लिया जाता है कि आपको आउट आफ द बॉक्स कितनी जानकारी है। ऐसे में कोई भी जानकारी जानने का मौका मिले तो उसे मत छोड़िए।
Credit: canva
एक Cubic centimeters आयतन की एक सामान्य रूप से उपयोग की जाने वाली इकाई है जो एक घन के आयतन से मेल खाती है जिसका माप 1 सेमी × 1 सेमी × 1 सेमी है।
Credit: canva
आसान भाषा में कहें तो इंजन में जितनी ज्यादा सीसी होगी, उतनी ही ज्यादा पावर एक बार में जनरेट होगी।
Credit: canva
Cubic Capacity का संबंध गाड़ी के प्रदर्शन पर पड़ता है। बता दें, Cubic Capacity बाइक इंजन के चेम्बर का कुल आयतन होता है।
Credit: canva
यह कैपेसिटी जितनी अधिक होगी, पॉवर बनाने के लिए उतनी ही अधिक मात्रा में हवा और ईंधन का मिश्रण कंप्रेस होगा
Credit: canva
उदाहरण के लिए स्प्लेंडर बाइक कुछ मॉडल 100 सीसी के अंदर आते हैं। जबकि दूसरी मॉडल या दूसरी कंपनी के बाइक्स 125 सीसी, 150 सीसी, 180 सीसी 200 या इससे भी ज्यादा सीसी की आती हैं।
Credit: canva
सीसी से यह भी पता चलता है, कि इंजन कितना बड़ा या कितना भारी है। इस तरह, यह हमें इंजन की पंपिंग क्षमता को समझने में मदद करता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स