Titanic को बाहर क्यों नहीं निकाला जा सकता, हैरान कर देगा यह फैक्ट

नीलाक्ष सिंह

Jan 24, 2024

टाइटैनिक को क्यों नहीं निकाला बाहर

लेकिन इसे या इसके मलबे को कभी बाहर क्यों नहीं निकाला गया, कभी सोचा है आपने?

Credit: canva

टाइटैनिक जहाज

चलिए आज इस इंट्रेस्टिंग फैक्ट को जानते हैं।

Credit: canva

पानी का सबसे बड़ा जहाज

सबसे पहले यह जान लें उस समय का पानी का सबसे बड़ा जहाज था टाइटैनिक

Credit: canva

10 अप्रेल को निकला अपने पहले सफर पर

टाइटैनिक 10 अप्रेल 1912 को साउथैम्पटन से न्यूयॉर्क के लिए निकला था।

Credit: canva

14 अप्रेल को डूबा टाइटैनिक

14 अप्रेल 1912 को बर्फ की चट्टान से टकराकर अटलांटिक महासागर में डूब गया। लेकिन 110 साल भी इसका मलबा नहीं निकाला जा सका है।

Credit: canva

समुद्र में 12500 फीट है नीचे

टाइटैनिक समुद्र में 12500 फीट नीचे है। इस गहराई में मौजूद समुद्र के पानी का प्रेशर अत्यधिक होता है।

Credit: canva

सड़ चुका है टाइटैनिक का स्टील

टाइटैनिक का आकार आज भी कुछ हद तक वैसा ही है, लेकिन इसका स्टील पूरी तरह से सड़ चुका है।

Credit: canva

3 किमी स्कायर में फैला है मलबा

1912 में जब टाइटैनिक डूबी थी तब यह दो टुकड़ो में हो गई थी, इसका मलबा 3 किमी स्कायर से भी अधिक एरिया में फैला है।

Credit: canva

टाइटैनिक की स्टील पूरी तरह सड़ गई

इसके बड़े टुकड़ों को बटोरना, उसे उठाना नामुमकिन है, क्योंकि 110 सालों में सड़ी हुई स्टील को उठाते ही वह चूरा हो जाएगा।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​देश के इस नामी कॉलेज से पढ़े हैं IAS अनुदीप, UPSC के लिए छोड़ दी थी Google की नौकरी​

ऐसी और स्टोरीज देखें