Jan 24, 2024

​देश के इस नामी कॉलेज से पढ़े हैं IAS अनुदीप, UPSC के लिए छोड़ दी थी Google की नौकरी​

अंकिता पांडे

​यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। ​

Credit: Instagram

RPSC RAS Mains Exam 2024

​​लाखों युवाओं का सपना​

​लाखों युवाओं में से कुछ ही लोग IAS या IPS अधिकारी बनने का सपना पूरा कर पाते हैं।​

Credit: Instagram

​​​IAS अनुदीप दुरीशेट्टी​

​ऐसे ही एक IAS अधिकारी अनुदीप दुरीशेट्टी भी हैं।​

Credit: Instagram

​​छोड़ दी गूगल की नौकरी​

​उन्होंने IAS बनने के लिए गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी भी छोड़ दी थी।​

Credit: Instagram

​​2017 में किया टॉप​

​IAS अनुदीप ने शुरुआत में तीन बार असफल होने के बाद 2017 में यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था।​

Credit: Instagram

​​यूपीएससी में सबसे ज्यादा नंबर​

​उनके नाम अब तक यूपीएससी एग्जाम में सबसे ज्यादा नंबर हासिल करने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।​

Credit: Instagram

​​इतने थे नंबर​

​बता दें कि IAS अनुदीप ने यूपीएससी एग्जाम में कुल 2025 में से 1126 नंबर हासिल किए थे।​

Credit: Instagram

​​यहां से की पढ़ाई​

​एजुकेशन की बात करें तो अनुदीप ने श्री सूर्योदय हाई स्कूल और श्री चैतन्य जूनियर कॉलेज से पढ़ाई की है।​

Credit: Instagram

​​बिट्स पिलानी से ग्रेजुएशन​

​अनुदीप ने फिर साल 2011 में राजस्थान के बिट्स पिलानी से बी. टेक की डिग्री हासिल की।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कब और किसने बनाया तिरंगा, गणतंत्र दिवस पर जानें राष्ट्रीय ध्वज की खास बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें