कौन हैं राशि बग्गा, बिना IIT-IIM की डिग्री के पाया 85 लाख का पैकेज

कुलदीप राघव

Jan 9, 2024

कौन हैं राशि बग्गा

रायपुर, छत्तीसगढ़ की रहने वाली राशि बग्गा इन दिनों चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी प्रतिभा से ऐसा मुकाम पाया है जो कम लोगों को मिलता है।

Credit: Instagram/pixabay

Makar Sankranti Holiday

यहां से किया बीटेक

राशी ने इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नया रायपुर, IIIT NR से बीटेक किया है।

Credit: Instagram/pixabay

मिला 85 लाख का पैकेज

राशि बग्गा को एक जानी-मानी कंपनी ने 85 लाख के पैकेज पर जॉब ऑफर किया है।

Credit: Instagram/pixabay

IIT या IIM के बिना मुकाम

राशि को बिना IIT और IIM से पढ़े ही बड़ी कंपनी में तगड़ा पैकेज मिला है।

Credit: Instagram/pixabay

पहली पसंद IIT

बीटेक और एमबीए के लिए स्टूडेंट्स की पहली पसंद IIT और IIM होती है।

Credit: Instagram/pixabay

पिता टीचर, मां हाउसवाइफ

बिलासपुर की रहने वाली राशि के पिता शरणजीत बग्गा गवर्नमेंट टीचर हैं। उनकी मां मनीषा बग्गा हाउस वाइफ है।

Credit: Instagram/pixabay

रिकॉर्ड प्लेसमेंट

IIIT NR में लगातार 5वें साल 100 फीसदी प्लेसमेंट रिकॉर्ड किया गया है।

Credit: Instagram/pixabay

एवरेज प्लेसमेंट

आईआईआईटी एनआर के अनुसार इस साल प्लेसमेंट में एवरेज CTC 16.5 लाख रहा।

Credit: Instagram/pixabay

दूसरे छात्र को 57 लाख का पैकेज

इस साल राशि के अलावा उनके क्लासमेट को 57 लाख का पैकेज ऑफर हुआ।

Credit: Instagram/pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बेटियों ने रोशन किया कुमार विश्वास का नाम, ब्रिटेन से लेकर नॉटिंघम तक गाड़ा झंडा

ऐसी और स्टोरीज देखें