Jan 9, 2024
देश के सबसे लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास दो बेटियों के पिता हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम अग्रता शर्मा है। कुहू उनकी छोटी बेटी हैं।
Credit: Instagram
कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा ने गाजियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है।
Credit: Instagram
अग्रता ने ब्रिटेन के University of Warwick - Warwick Business School से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री हासिल की है। इसकी फीस सालाना £29,830 यानी 30,30,984 रुपये है।
Credit: Instagram
इसके बाद अग्रता ने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स भी किया है। यहां की इंटरनेशनल फीस £16,800 यानी 1706735 रुपये सालाना है।
Credit: Instagram
अग्रता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने दिलकश फोटोज शेयर करती हैं।
Credit: Instagram
लंदन के द किंग्स कॉलेज से कुमार विश्वास की छोटी बेटी कुहू शर्मा ने मनोविज्ञान में बीएससी (स्नातक) की उपाधि प्रथम श्रेणी में प्राप्त की है।
Credit: Instagram
द किंग्स कॉलेज की वेबसाइट https://www.kcl.ac.uk/ से मिली जानकारी के अनुसार, बीएससी मनोविज्ञान की UK फीस £9,250 (941428 रुपसे) और इंटरनेशनल फीस £37,368 (3803165 रुपये) प्रतिवर्ष है।
Credit: Instagram
द किंग्स कॉलेज के दीक्षांत समारोह में कुमार विश्वास खुद शामिल हुए थे और बेटी का हौसला बढ़ाया था।
Credit: Instagram
कुमार की दोनों बेटियां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स