बेटियों ने रोशन किया कुमार विश्वास का नाम, ब्रिटेन से लेकर नॉटिंघम तक गाड़ा झंडा

कुलदीप राघव

Jan 9, 2024

दो बेटियों के पिता

देश के सबसे लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास दो बेटियों के पिता हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम अग्रता शर्मा है। कुहू उनकी छोटी बेटी हैं।

Credit: Instagram

Makar Sankranti Holiday 2024

बड़ी बेटी अग्रता

कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा ने गाजियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है।

Credit: Instagram

National Youth Day

विदेश से बीएससी

अग्रता ने ब्रिटेन के University of Warwick - Warwick Business School से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री हासिल की है। इसकी फीस सालाना £29,830 यानी 30,30,984 रुपये है।

Credit: Instagram

दिल्ली में सरकारी नौकरी

नॉटिंघम से मास्टर्स

इसके बाद अग्रता ने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स भी किया है। यहां की इंटरनेशनल फीस £16,800 यानी 1706735 रुपये सालाना है।

Credit: Instagram

सोशल मीडिया क्वीन

अग्रता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने दिलकश फोटोज शेयर करती हैं।

Credit: Instagram

छोटी बेटी कुहू

लंदन के द किंग्स कॉलेज से कुमार विश्वास की छोटी बेटी कुहू शर्मा ने मनोविज्ञान में बीएससी (स्नातक) की उपाधि प्रथम श्रेणी में प्राप्त की है।

Credit: Instagram

कितनी है फीस

द किंग्स कॉलेज की वेबसाइट https://www.kcl.ac.uk/ से मिली जानकारी के अनुसार, बीएससी मनोविज्ञान की UK फीस £9,250 (941428 रुपसे) और इंटरनेशनल फीस £37,368 (3803165 रुपये) प्रतिवर्ष है।

Credit: Instagram

खुद कुमार पहुंचे थे लंदन

द किंग्स कॉलेज के दीक्षांत समारोह में कुमार विश्वास खुद शामिल हुए थे और बेटी का हौसला बढ़ाया था।

Credit: Instagram

छोटी बेटी भी सोशल मीडिया पर

कुमार की दोनों बेटियां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Had To का इस्तेमाल कहां होता है, यह नियम आज के बाद कभी नहीं भूलेंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें