निर्मला सीतारमण के दामाद पर आंख मूंद कर भरोसा करते हैं PM मोदी, जानें कौन हैं प्रतीक दोशी

कुलदीप राघव

Jun 9, 2023

वित्त मंत्री की बेटी बनी दुल्हन

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी की गुरुवार को शादी हुई। शादी में परिवार के लोग और दोस्त ही शामिल थे।कोई राजनीतिक मेहमान इसमें शामिल नहीं हुआ।

Credit: BCCL/Social-Media

प्रतीक दोशी से हुई शादी

शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ ब्राह्मण वैदिक मंत्रोच्चार के साथ परकला वांगमयी और प्रतीक दोशी की शादी (Parakala Vangmayi Wedding) करा रहे हैं।

Credit: BCCL/Social-Media

पत्रकार हैं वित्त मंत्री की बेटी

दुल्हन बनी निर्मला सीतारमण की बेटी वांगमयी पेशे से एक जर्नलिस्ट हैं। उन्होंने देश के कई मीडिया संस्थानों में काम किया है।

Credit: BCCL/Social-Media

इस परंपरा से हुई शादी

वित्त मंत्री की बेटी की शादी ब्राह्मण परंपरा के अनुसार और उडुपी अदामारू मठ के संतों के आशीर्वाद के साथ संपन्न हुई।

Credit: BCCL/Social-Media

PMO में काम करते हैं प्रतीक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दामाद प्रतीक दोशी गुजरात के रहने वाले हैं और प्रधानमंत्री कार्यालय में स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर के रूप में काम करते हैं।

Credit: BCCL/Social-Media

पीएम के साथ ही आए दिल्ली

पीएम मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने, तब वे साल 2014 में दिल्ली चले गए थे। उनका जून 2019 में संयुक्त सचिव के पद पर प्रमोशन किया गया था। दोशी को पीएम मोदी का 'आंख और कान' माना जा सकता है।​

Credit: BCCL/Social-Media

लंबे समय से मोदी के साथ

सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से ग्रेजुएशन करने वाले प्रतीक दोशी नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय में रिसर्च असिस्टेंट थे। ​वह शीर्ष नौकरशाहों और महत्वपूर्ण लोगों की 360 डिग्री निगरानी करते हैं। ​

Credit: BCCL/Social-Media

ये है प्रतीक का काम

वे पीएमओ की रिसर्च एंड स्ट्रैटजी विंग में काम करते हैं। उनका रोल भारत सरकार (बिजनस अलॉकेशन) नियम, 1961 के संदर्भ में पीएम को सचिवीय सहायता प्रदान करना है, जो रिसर्च एंड स्ट्रैटजी तक सीमित नहीं है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: देश में कब चली थी पहली रेल, 21 तोपों की दी गई थी सलामी, जानें भारतीय रेल की रोचक बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें