देश में कब चली थी पहली रेल, 21 तोपों की दी गई थी सलामी, जानें भारतीय रेल की रोचक बातें

कुलदीप राघव

Jun 9, 2023

विश्व में कौन सा स्थान

भारतीय रेलवे विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है।

Credit: BCCL/Istock

इतने लंबा रेल नेटवर्क

भारतीय रेलवे 65000 किलोमीटर में फैला हुआ विशालकाय नेटवर्क है।

Credit: BCCL/Istock

कब चली थी पहली रेल

देश में पहली रेल का संचालन बंबई से ठाणे के बीच किया गया था। यह करीब 33 किलोमीटर की दूरी थी।

Credit: BCCL/Istock

ये थी तारीख

16 अप्रैल 1853 को 400 मेहमानों के साथ 14 डिब्बों वाली ट्रेन का बोरीबंदर रेलवे स्टेशन से संचालन किया गया था।

Credit: BCCL/Istock

दी गई थी 21 तोपों की सलामी

बोरीबंदर रेलवे स्टेशन से रेल को 21 तोपों की सलामी के साथ रवाना किया गया था।

Credit: BCCL/Istock

दक्षिण में पहली रेल

दक्षिण में 1 जुलाई, 1856 को व्यासर्पदी जीवा निलयम (व्यसर्पदी) और वालाजाह रोड (आरकोट) के बीच मद्रास रेलवे कंपनी द्वारा पहली ट्रेन चलाई गई।

Credit: BCCL/Istock

भारतीय रेलवे का ढांचा

भारतीय रेलवे प्रणाली में कुल 19 जोन (मेट्रो रेलवे, कोलकाता सहित) और 70 मंडल हैं।

Credit: BCCL/Istock

उत्तरी हिस्से में कब आई रेल

उत्तरी हिस्से में 3 मार्च 1859 को इलाहाबाद से कानपुर तक करीब 191 मील लंबी लाइन बिछाई गई।

Credit: BCCL/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 12वीं के बाद IAS ऑफिसर कैसे बनें

ऐसी और स्टोरीज देखें