Oct 24, 2023
भारत की सबसे लंबी नदी की बात की जाए तो इसका नाम गंगा नदी है।
Credit: Pixabay/BCCL
गंगा भारत की सबसे लम्बी नदी है जिसकी कुल लम्बाई 2510 किमी है।
Credit: Pixabay/BCCL
गंगा नदी गोमुख स्थान से 25 कि.मी. लम्बे गंगोत्री हिमनद से निकलती है।
Credit: Pixabay/BCCL
गंगोत्री हिमनद उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित है, जहां से भागीरथी नदी निकलती है।
Credit: Pixabay/BCCL
देश की दो नदियां मिलकर गंगा नदी का निर्माण करती हैं। जानें वो दोनों नदियां कौन सी हैं!
Credit: Pixabay/BCCL
आपको बता दें कि भागीरथी और अलकनंदा नदी मिलकर गंगा का निर्माण करती हैं।
Credit: Pixabay/BCCL
अब सवाल आता है कि वो कौन सा स्थान है, जहां भागीरथी और अलकनंदा मिलकर गंगा का निर्माण करती हैं।
Credit: Pixabay/BCCL
उत्तराखंड के देवप्रयाग में अलकनंदा और भागीरथी का मिलन होता है और गंगा का निर्माण होता है।
Credit: Pixabay/BCCL
देवप्रयाग समुद्र की सतह से 830 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह ऋषिकेश से 70 किलोमीटर दूर है।
Credit: Pixabay/BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स