कौन सी दो नदियां मिलकर गंगा नदी का निर्माण करती हैं, जानें कहां होता है मिलन

कुलदीप राघव

Oct 24, 2023

सबसे लंबी नदी गंगा

भारत की सबसे लंबी नदी की बात की जाए तो इसका नाम गंगा नदी है।

Credit: Pixabay/BCCL

Latest Govt. Jobs 2023

कितनी है लंबाई

गंगा भारत की सबसे लम्बी नदी है जिसकी कुल लम्बाई 2510 किमी है।

Credit: Pixabay/BCCL

कहां से निकलती है गंगा

गंगा नदी गोमुख स्थान से 25 कि.मी. लम्बे गंगोत्री हिमनद से निकलती है।

Credit: Pixabay/BCCL

कहां है गंगोत्री

गंगोत्री हिमनद उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित है, जहां से भागीरथी नदी निकलती है।

Credit: Pixabay/BCCL

कैसे बनती है गंगा

देश की दो नदियां मिलकर गंगा नदी का निर्माण करती हैं। जानें वो दोनों नदियां कौन सी हैं!

Credit: Pixabay/BCCL

ये हैं दो नदियां

आपको बता दें कि भागीरथी और अलकनंदा नदी मिलकर गंगा का निर्माण करती हैं।

Credit: Pixabay/BCCL

कहां होता है मिलन

अब सवाल आता है कि वो कौन सा स्थान है, जहां भागीरथी और अलकनंदा मिलकर गंगा का निर्माण करती हैं।

Credit: Pixabay/BCCL

देवप्रयाग

उत्तराखंड के देवप्रयाग में अलकनंदा और भागीरथी का मिलन होता है और गंगा का निर्माण होता है।

Credit: Pixabay/BCCL

कहां है देवप्रयाग

देवप्रयाग समुद्र की सतह से 830 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह ऋषिकेश से 70 किलोमीटर दूर है।

Credit: Pixabay/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का इकलौता देश जहां समोसे पर लगा है बैन, जानें क्या है वजह

ऐसी और स्टोरीज देखें