Oct 24, 2023
भारत में शायद ही कोई ऐसा हो जिसे समोसा ना पसंद हो। भारतीय लोग समोसे के दीवाने हैं।
Credit: Pixabay/istock
भारत में नाश्ते से लेकर मेहमान नवाजी में भी समोसा शामिल होता है।
Credit: Pixabay/istock
भारत में हर गली नुक्कड़ पर आपको समोसो बनते नजर आ जाएंगे।
Credit: Pixabay/istock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का एक देश ऐसा है जहां समोसा खाने पर ही बैन लगा हुआ है।
Credit: Pixabay/istock
सोमालिया देश में समोसा खाने पर बैन लगा हुआ है। सोमालिया में समोसा बनाने, खरीदने और खाने पर सजा का प्रावधान है।
Credit: Pixabay/istock
समोसे को सोमालिया में क्रिश्चियन धर्म का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इसे बैन कर दिया है।
Credit: Pixabay/istock
वहां माना जाता है कि समोसा का शेप आक्रामकता का शेप है।
Credit: Pixabay/istock
सोमालिया का एक चरमपंथी समूह मानता है कि समोसे का त्रिकोणीय रूप क्रिश्चियन कम्यूनिटी के बेहद करीब होता है।
Credit: Pixabay/istock
ये सवाल अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछ लिया जाता है, इसलिए इसका जवाब अपने दिमाग में बिठा लें।
Credit: Pixabay/istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स