Sep 20, 2024
लेकिन भारत में एक ऐसी भी नदी है, जो रेगिस्तान में बहती है, बहुत ही कम लोगों को इस नदी का नाम पता होगा। चलिए जानते हैं।
Credit: Meta-AI
गौरतलब है कि भारत में बहुत सी नदियां हैं, जिनमें गंगा, यमुना, इंडस, गोदावरी, ब्रह्मपुत्र, कावेरी, नर्मदा आदि शामिल हैं।
Credit: Meta-AI
इन सबमें भारत में सबसे लंबी नंदी का दर्जा गंगा नदी के पास है, जबकि सबसे विशेष नदी का दर्जा इस नदी को कहा जा सकता है, जो रेगिस्तान में बहती है।
Credit: Meta-AI
दरअसल हम बात कर रहे हैं, भारत के थार मरुस्थल में बहने वाली लूनी नदी (लूणी नदी) के बारे में।
Credit: Meta-AI
यह भारत के राजस्थान राज्य के अलावा गुजरात राज्य में भी बहती है। बता दें, सामान्य ज्ञान की नजर से यह प्वॉइंट भी जरूरी है।
Credit: Meta-AI
rajras.in के अनुसार, लूना नदी की लंबाई 500 किमी के आसपास है। यह नदी पश्चिम दिशा की ओर बहती है।
Credit: Meta-AI
लूनी नदी राजस्थान के अजमेर के नागा पहाड़ियों से निकलती है। बता दें, इस नदी को लूनी या लवण्वती भी कहा जाता है।
Credit: Meta-AI
राजस्थान के बालोतरा तक इस नदी का पानी एकदम साफ होता है। इसके बाद इस नदी में नमक की मात्रा बढ़ने लगती है
Credit: Meta-AI
यह नदी गुजरात के कच्छ के रण में विलीन हो जाती है।
Credit: Meta-AI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स