Nov 25, 2023
बता दें, यह कोई अनोखी सब्जी नहीं है, कि आप को आउट ऑफ द बॉक्स जाके सोचने की जरूरत पड़ें, यह एक कॉमन सब्जी है।
Credit: canva
हम जिस सब्जी का नाम पूछ रहे हैं, यह बेहद सुंदर भी है, और मेडिकल साइंस में इसके एक नहीं कई फायदों का जिक्र किया गया है।
Credit: canva
अब आपमें से कई लोग भिंडी नाम सोचने लगे होंगे, क्योंकि इसमें भिंड आता है, लेकिन बता दें, सब्जी के नाम में मात्रा इधर उधर किए बगैर ही जवाब आ जाएगा।
Credit: canva
हिंट के तौर पर बता दें, इस सब्जी में जिस शहर का नाम आता है, वो बहुत ही खूबसूरत शहर है, जहां हर साल लाखों में सैलानी घूमने आते हैं।
Credit: canva
देश के ज्यादातर लोग एक न एक बार इस शहर में जरूर जाना चाहते हैं, आए दिन बॉलिवुड फिल्मों में भी इस शहर के सीन को काफी दिखाया जाता है।
Credit: canva
चलिए हम आपको एक और बड़ा हिंट देते हैं, हम जिस शहर की बात कर रहे हैं, वो अपने राज्य की राजधानी है।
Credit: canva
हम ठोस तरह से तो नहीं कह सकते कि इस तरह के सवाल जवाब किसी इंटरव्यू में किया जा सकता है या नहीं लेकिन आप आपस में ऐसे सवाल को एक दूसरे से जरूर पूछ सकते हैं।
Credit: canva
बच्चे बडों से व बड़े बच्चों से पूछकर उनकी सूझबूझ का पता कर सकते हैं, यही कारण है इस तरह के सवालों को खूब पसंद किया जाता है। चलिए आंसर जानते हैं।
Credit: canva
शिमला मिर्च, इसमें शिमला एक शहर का नाम है, जो कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी है और यहां उत्तर भारत में टूरिस्ट की पहली पसंद है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स